भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में 16 अगस्त रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में शनिवार को 153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस तरह दो दिन के अंदर 270 नए मरीज मिल चुके है। भोपाल में कोराना संक्रमितों की संख्या 8759 पहुंची, 6450 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।
भोपाल में वरिष्ठ आईएएस अफसर व इनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पुरानी जेल में फिर से तीन कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ईएमई सेंटर में एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। ईटखेडी थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गांधी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटि आई है।
होशंगाबाद रोड स्थित पॉलीवाल अस्पताल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। अब तक कोरोना से 239 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 6450 मरीजों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है। 2070 संक्रमित मरीज ऐसे है जिनका उपचार अब भी कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है।