मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। अनलॉक के कारण भीड़ बढ़ने और सार्वजनिक स्थलों के सैनिटाइजेशन का काम बंद हो जाने के कारण संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। आज की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित हुए नागरिकों की संख्या 1019 बताई गई है। पॉजिटिविटी रेट एक बार फिर 5% के करीब पहुंच गया है। यह मध्य प्रदेश के सामान्य 2% से ढाई गुना अधिक है। यानी पहले मध्य प्रदेश में 100 में से 2 सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे थे और अब 100 में से 5 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 15 AUG 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 15 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
21160 सैंपल की जांच की गई। 
190 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
20141 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
1019 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
13 मरीजों की मौत हो गई। 
948 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 44433 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1094 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 33353
15 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 9986
15 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3474 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

एक्टिव केस के मामले में जबलपुर जिला, ग्वालियर के बिल्कुल नजदीक आ गया है। जैसे हालात पिछले 3 दिनों से बने हुए हैं यदि यही हालात रहे तो सोमवार को जबलपुर मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला होगा। 
ग्वालियर में जैसे सब कुछ मैनेज कर लिया गया है। पॉजिटिव की संख्या 90 से अधिक और 100 से कम लगातार नजर आ रही है। 
इंदौर 176 और भोपाल 108 पॉजिटिव के साथ जैसे आज भी यही दोहरा रहे हैं कि हम सुधरने वाले नहीं। 
उज्जैन, खरगोन, सागर, रतलाम, मंदसौर, धार, विदिशा, राजगढ़, शिवपुरी, सीहोर, छतरपुर, बैतूल, शाजापुर, श्योपुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, गुना, अनूपपुर और डिंडोरी में आज 10 से अधिक संक्रमित नागरिक चिन्हित किए गए हैं। यदि कंटेनमेंट इलाकों का सैनिटाइजेशन एवं कांटेक्ट हिस्ट्री की पड़ताल ठीक से नहीं की गई तो हालात नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं।


15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !