उज्जैन में भाजपा पार्षद की बेटी पर जानलेवा हमला, साथी युवक घायल / MP NEWS

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में बिरला चौराहे पर एक युवक और युवती पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। कार में सवार हो कर आए दो युवकों ने दोनों पर चाकू से वार किया और भाग निकले। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उज्जैन में शनिवार रात आपसी विवाद में दो युवकों ने चाकूबाजी की घटना काे अंजाम दिया। डीएसपी हरिनारायण बाथम ने बताया की जिम ट्रेनर कमलेश जाट और उनकी साथी वकील ममता बैंडवाल पर चाकू से हमला किया है। ममता बैंडवाल भाजपा पार्षद की बेटी है। 

दोनों पर जिम संचालक हितेश अखंड और उसके साथी ने चाकू से हमला किया है। चाकू कमलेश के पेट, पसली सहित हाथ लगा, जबकि ममता हाथ में चाकू लगने के बाद घायल हो गई। दाेनों को तत्काल उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमलेश की रिपाेर्ट पर पुलिस हितेश के खिलाफ केस दर्ज की है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अधिकारी जांच के बाद ही आगे कहने की बात कर रहे हैं।

16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!