कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के खमतरा सलैया भटिया के पास युवक-युवती के शव मिले है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को घटना स्थल पर जहर की खाली डिब्बी और खाली पानी की बोतल भी मिली है। पुलिस प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बाकल थाना पुलिस ने बताया कि गाड़ा गांव निवासी कमल लोधी (22) और वर्षा लोधी (20) 31 मई की रात से अपने-अपने घर से लापता थे।
जिसकी जानकारी दोनों के परिवार द्वारा पुलिस को नहीं दी गई। इस बीच सूचना मिली कि खमतरा सैलया भटिया के पास युवक-युवती की क्षत-विक्षत लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों की पहचान लापता हुए कमल लोधी और वर्षा लोधी के रुप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।