इस्तीफा देने वाले जूनियर डॉक्टरों को 30-30 लाख रुपए जमा कराने होंगे - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज बंद करके हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध घोषित करने के बाद सामूहिक इस्तीफा दे दिया था परंतु अब उनके सामने एक नया संकट आ गया है। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों को मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम के तहत 10 से लेकर ₹300000 तक जमा कराने होंगे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 3 जून 2021 को मध्यप्रदेश में 3000 जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।

मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम क्या है

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री निशांत वरवड़े ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिये शासन द्वारा 'मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम-2018 एवं संशोधन 19 जून, 2019'' के अनुसार पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। आयुक्त श्री वरवड़े ने बताया कि उपरोक्त नियम की कण्डिका-15 (1) (ख) के अनुसार निर्धारित समय-सीमा के बाद अभ्यर्थी के द्वारा त्याग-पत्र दिये जाने की दशा में उस पर सीट छोड़ने संबंधी बँधपत्र की शर्तें लागू होंगी। 

जूनियर डॉक्टर ने इस्तीफा दिया तो क्या कार्रवाई होगी

इसके अधीन शासकीय चिकित्सा एवं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय की प्रवेशित सीट से त्याग-पत्र देने पर अभ्यर्थी द्वारा बँधपत्र की राशि 10 लाख रुपये (प्रवेश वर्ष 2018 एवं 2019)/30 लाख रुपये (प्रवेश वर्ष 2020) स्वशासी संस्था को देय होगी। निजी चिकित्सा एवं निजी दंत चिकित्सा महाविद्यालय की प्रवेशित सीट से त्याग-पत्र देने पर संबंधित निजी संस्था में संचालित पाठ्यक्रम में सम्पूर्ण अवधि का शैक्षणिक शुल्क शासन को देय होगा।

आयुक्त श्री वरवड़े ने बताया कि उपरोक्त नियम वर्ष 2018 से प्रवेशित सभी विद्यार्थियों पर प्रभावशील हैं। किसी भी अध्ययनरत स्नातकोत्तर विद्यार्थी द्वारा किसी भी कारण से सीट छोड़ने की दशा में उपरोक्त बँधपत्र अनुरूप राशि 10/30 लाख रुपये (प्रवेश के अनुसार) संबंधित स्वशासी महाविद्यालय के खाते में जमा करना अनिवार्य रहेगी।

04 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!