कॉटन की साड़ी की वास्तविक कीमत पता करने का तरीका- GK IN HINDI

Bhopal Samachar
बाजार में प्योर कॉटन की साड़ियां ₹500 से लेकर ₹50000 तक उपलब्ध है। किसी भी कॉटन में मिलावट नहीं है। सवाल यह है कि जब कॉटन में कोई मिलावट नहीं है तो फिर उसकी कीमत में इतना ज्यादा अंतर क्यों होता है। इससे भी बड़ा सवाल यह है कि हम कैसे पता करें कि कॉटन की साड़ी की वास्तविक कीमत कितनी है। 

कितने प्लाई का कॉटन का धागा मजबूत एवं कीमती होता है

कानपुर यूनिवर्सिटी से साइंस ग्रैजुएट श्री राजेंद्र अग्निहोत्री निवासी झांसी (उत्तर प्रदेश) बताते हैं कि कीमत के लिए सबसे पहले कॉटन का धागा देखा जाता है। काॅटन के धागे में कितनी प्लाई हैं। यदि 4 पतले धागों को आपस में ट्विस्ट करके एक धागा बनाया गया है तो वह 4 प्लाई का धागा कहलाएगा और उससे बने वस्त्र मजबूत होंगे। इसी तरह से 2 प्लाई, 6 प्लाई या 8 प्लाई तक धागे हो सकते हैं। 

कॉटन की कितनी वैरायटी होती है

इजिप्शियन काॅटन
प्यूमा काॅटन
सुपीमा काॅटन 

कॉटन साड़ी बुनाई के अनुसार वैरायटी

ट्विल
हैंरिंगबोन
वाइल (voil)
टू वाइ टू … आदि। 

साड़ी की बुनाई की कौन सी तकनीक सबसे कीमती होती है 

साड़ी की बुनाई मशीनों से, मिल अथवा कारखाने में और हथकरघा पर कलाकारों द्वारा की जाती है। बताने की जरूरत नहीं कि हथकरघा पर कलाकारों द्वारा बनाई गई साड़ी सबसे मूल्यवान होती है। मशीन से घर पर बनाई गई साड़ी का मूल्य भी अच्छा मिलता है परंतु मिल अथवा कारखाने में बनाई गई साड़ी का मूल्य सबसे कम होता है। 

हथकरघे पर बुनी गयी सूती साड़ियों के प्रकार :—

मसलिन, जामदानी, ताॅत (पश्चिम बंगाल)
सम्बलपुरी, बोमकई एवं कोटपद (ओड़िशा)
उप्पडा, मंगलागिरी, वैकटगिरी (आँध्रप्रदेश)
गढ़वाल काॅॅटन, पोचमपल्ली (तेलंगाना)
काँचीपुरम काॅटन (तमिलनाडु)
कसाबू (केरल)
कुनबी (गोवा)
भुजेड़ी, तंगलिया, अजरख प्रिंटेड (गुजरात)
महेश्वरी, चंदेरी, बाघ प्रिंटेड (मध्यप्रदेश)
बाँधानी, बागरू, कोटा डोरिया (राजस्थान)
बनारसी काॅटन (उत्तर प्रदेश)
मधुबनी प्रिंट, भागलपुरी प्रिंट (बिहार) 

कुल मिलाकर एक साड़ी की कीमत के निर्धारण में उसका धागा, कॉटन की क्वालिटी और साड़ी की बुनाई किस प्रकार से हुई है, यह तीनो चीजों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!