MP BOARD-12वीं की परीक्षा रद्द नहीं, वैकल्पिक हुई है, ऐसे समझिए

भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा को रद्द नहीं किया है बल्कि वैकल्पिक कर दिया है। यही कारण है कि जनरल प्रमोशन की घोषणा नहीं की गई। 

मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा से तात्पर्य

वैकल्पिक परीक्षा से तात्पर्य है कि विद्यार्थी के पास दो विकल्प होंगे। वह अपनी साल भर की गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन हेतु स्वीकृति दे सकता है। ऐसी स्थिति में उसे पारंपरिक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में भाग लेने से छूट मिल जाएगी। दूसरा यह कि यदि विद्यार्थी पारंपरिक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में भाग लेना चाहता है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

MPBSE 12th EXAM 2021 NEW DATE 

Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह सुनिश्चित हो चुका है। परीक्षा की तारीख क्या होगी इसका निर्धारण संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मंत्री समूह करेगा। बोर्ड अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। माना जा रहा है कि मुख्य विषय के पेपर आयोजित कराए जाएंगे। इससे उन स्टूडेंट्स को लाभ होगा जिन्होंने पढ़ाई की है और अपनी रैंक के प्रति आश्वस्त हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!