MP COLLEGE EXAM: सभी परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से होंगी

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश में संचालित सभी विश्वविद्यालयों द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज के परीक्षा कक्ष में बुलाकर ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जाएगी। सभी परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से होंगी। श्री यादव का कहना है कि शासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। 

पास के कलेक्शन सेंटर पर आंसर शीट जमा कर सकते हैं

उच्च शिक्षा मंत्रालय ने काफी दिनों से स्टूडेंट में बन रही असमंजस की स्थिति को देखते हुए स्पष्ट कर दिया है की अब स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी परीक्षा घर बैठ कर देना होगी। जिसके तहत पास के कलेक्शन सेंटर पर कॉपी तय समय सीमा में विद्यार्थियों को सेंटर पर जाकर जमा करनी होगी। मंत्री यादव ने कहा प्रदेश के किसी भी छात्र को अब कॉलेज जाकर परीक्षा नहीं देना होगा। 

ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे सभी स्टूडेंट के परीक्षा देने पर सीएम शिवराजसिंह से चर्चा कर ली गई। इस बात पर उन्होंने सहमति दी है। यादव ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के निर्णय का सभी पालन करें। सभी को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के भाव से यह निर्णय लिया गया है।

17 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !