MP BOARD 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी

भोपाल।
Madhya Pradesh Board of Secondary Education ने 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं।

एमपी बोर्ड द्वारा जारी मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी गाइड लाइन में लिखा है कि:- मण्डल के आदेश क्रमांक 1567 / गो.स. / 2021 भोपाल दिनांक 12.04.2021 द्वारा हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक / डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन / शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें दिनांक 17 अप्रैल 2021 से 20 मई 2021 के मध्य संबंधित संस्था में आयोजित की जाना है।

MP Board 10th 12th practical exam new guideline 

अतः वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19 ) के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त नियमों एवं फिजिकल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुये छात्रों का अल्प समूह (जैसे 20/30/50) बनाकर नियत अवधि के मध्य संस्था की सुविधा अनुसार प्रायोगिक परीक्षायें सम्पन्न कराकर, ओ.एम.आर. शीट जिले की समन्वयक संस्था में जमा कराना सुनिश्चित करावे।

16 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!