भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित डाकघर वालों ने राखी के लिए 3 दिन परेशान किया / KHULA KHAT

महोदय जी, निवेदन है की मध्य प्रदेश मंडल के रेल डाक घर जो भोपाल स्टेशन के बहार स्थित है, के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा मुझसे बहुत ज्यादा अभद्र व्यवहार किया गया व मुझे परेशान भी करा गया। 

महोदय जी मे यहाँ पर राखी के लिफ़ाफ़े को स्पीड पोस्ट करने गया था परंतु मुझे लगातार दो दिनों तक सर्वर डाउन होने के बहाने मना करके भेज दिया गया जबकि मैने दोनों दिनों तक दो बार लगातार चक्कर लगाए थे और फिर जब मे तीसरे दिन भी स्पीड पोस्ट कराने गया तो मुझे बताया गया की स्पीड पोस्ट करने वाले अभी आये नही हैं वह 1 बजे के बाद आएंगे। 

महोदय जी मे दो घण्टे तक बाहर खडा रहा और स्पीड पोस्ट करने वाले 1 बजे भी नही आये और जब वह आये तब उनके द्वारा भी सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर मेरा काम करने से मना कर दिया गया। 

महोदय जी इस तरह मुझे तीन दिनों तक लगातार परेशान किया गया और मेरा कार्य भी नहीं किया गया जिससे मेरे द्वारा किये जाने वाले पोस्ट मे भी विलंब हो गया और वह समय पर नहीं पहुँच सका। 

महोदय जी मेरे घर के निकट किसी भी डाक घर मे स्पीड पोस्ट सेवा उपलब्ध नही है और जहाँ है वहाँ के अधिकारी काम करना ही नही चाहते और सर्वर डाउन व कर्मचारी के नही होने का बहाना बनाकर जनता को परेशान करते हैं। 
प्रणव मिश्रा शिकायतकर्ता
pranavmishra131@gmail.com

10 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!