कैलाश विजयवर्गीय समर्थक भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार, जालसाजी का आरोप / INDORE NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पश्चिम बंगाल के प्रभारी एवं इंदौर के सबसे प्रभावशाली भाजपा नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक श्री रमेश मेंदोला का समर्थक भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नमित नरूला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का आरोप है कि नमित नरूला ने सरकारी दस्तावेजों पर एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर किए हैं।

इंदौर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार SDM सोहन कनास की शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई में सबसे पहले निगमकर्मी अंकित सतीशचंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था। अंकित नर्मदा प्रोजेक्ट जोन-2 में कंप्यूटर ऑपरेटर (दैनिक वेतनभोगी) की नौकरी करता था। पूछताछ में अंकित ने बताया कि जाली अनुमति दोस्त नमित पुत्र विजय नरूला की मदद से बनाता था। पुलिस उसके घर स्कीम-54 पहुंची लेकिन वह फरार हो गया। एएसपी (पश्चिम-2) मनीष खत्री ने उसकी लोकेशन निकाली तो उज्जैन रोड की निकली। तत्काल टीमें रवाना हुई और नमित को उज्जैन के आगर रोड से पक़़ड लिया। 

थाना और कलेक्टर कार्यालय के नाम से रुपये लेते थे जालसाज

आरोपित नमित नरूला भाजपा का मंडल अध्यक्ष है। वह महिला पार्षद और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी करीबी है। पूछताछ में बताया कि एसडीएम कार्यालय से ट्यूबवेल के आवेदन अनुशंसा के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट कार्यालय भेजे जाते थे। अंकित प्रक्रिया और सत्यापन के बहाने फाइल अटका देता था। परेशान आवेदकों से अंकित रिश्वत मांगता और बोलता कि उसे अफसरों को घूस देनी पड़ेगी। वह एक अनुमति के लिए 25 हजार रपये लेता और फाइल नमित के सुपुर्द कर देता था। नमित आवेदकों को कलेक्टोरेट कार्यालय बुलाकर अनुमति देता था। वह बोलता था कि अनुमति के लिए थाना और कलेक्टोरेट से सत्यापन होता है। उसको सब जगहों पर रपये बांटने पड़ते हैं।

यह आरोप भी लगते रहते हैं कि शहर में बोरिंग माफिया भी अनुमति और ट्यूबवेल करवाने के ठेके लेते हैं। इस गिरोह में शामिल दलालों का संपर्क थानों की खुफिया विंग, टीआइ और बीट प्रभारियों से रहता है। ज्यादातर ट्यूबवेल लसू़ि़डया, विजयनगर, कना़ि़डया, राजेंद्रनगर, बाणगंगा और एरोड्रम क्षेत्र में होते हैं। इसके लिए 25 से 75 हजार रपये तय हैं। 

कई बार आवेदक थाने पर सीधे बातचीत कर ट्यूबवेल मशीन लगवा लेते हैं। दलाल और बोरिंग माफिया कंट्रोल रूम व एसडीएम को कॉल कर मशीन जब्त करवा देते हैं। पुलिस अब मामले पर पर्दा डालने में लग गई है। आरोपितों द्वारा थानों में दी गई अनुमतियां जब्त की न उन लोगों को बुलाया, जिन्होंने ट्यूबवेल खुदवाए थे।

09 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
हलषष्ठी व्रत कथा हिंदी में पढ़ने या सुनने के लिए यहां क्लिक करें
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
दिग्विजय सिंह पर कमलनाथ का खुला हमला
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
ग्वालियर में पत्ती संचालक कारोबारी हुकुमचंद 31 लाख रुपए लेकर फरार
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मध्य प्रदेश के शिक्षकों को अयोग्य बताया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 859 भर्ती, 15 मौतें, पॉजिटिविटी रेट 5.8%
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!