ग्वालियर। माधवगंज थाना क्षेत्र में एक पत्ती ग्रुप संचालक के खिलाफ लाखों रुपए हड़पने की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकडऩे का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि पांच व्यापारियों ने सांझा ग्रुप बनाकर लाखों रुपए माह की पत्ती डाली थी। इस ग्रुप का अध्यक्ष नजरबाग मार्केट के रेडीमेड कपड़ा कारोबारी हुकुमचंद जायसवाल को बनाया गया था। गु्रप 15 अगस्त 2019 से शुरू हुआ। हर माह रामकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी जगन भैया की गली और चार अन्य व्यापारियों ने लाखों रुपए आरोपी के पास किश्तों के रूप में जमा किए थे। आरोपी यह पैसा इकठ्टा हो जाने पर इन्हीं लोगों को ब्याज पर देता था।
जब 31 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा जमा हो गए तो फरियादी ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोपी इनको बहलाता रहा। 21 जुलाई 2020 को उसका मोबाइल बंद हो गया और अन्य संपर्क भी कट गए तो उन्हें लगा कि आरोपी उनके पैसे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने विश्वास का आपरिधक हनन करने का मामला दर्ज किया है।