कुत्ते की दुम के बारे में तो आप ने काफी कुछ सुना होगा। कभी-कभी देखा भी होगा। कुत्ते अपनी दुम के माध्यम से काफी कुछ करते रहते हैं। कभी उसे हिलाते हैं, कभी पैरों के बीच में दबा लेते हैं, कभी इस तरह खड़ी करते हैं जैसे एंटीना कोई सिग्नल रिसीव कर रहा हो। सवाल यह है कि कुत्ते अपनी पूंछ के साथ इतना सब कुछ क्यों करते है। क्या अन्य जानवरों की तरह कुत्ते भी मक्खी भगाने के लिए पूंछ हिलाते हैं या फिर पूंछ के माध्यम से कोई संकेत देते हैं।
यमुनानगर में रहने वाले नवीन शर्मा बताते हैं कि साइकोलॉजी टुडे में एक बार इस बारे में काफी डिटेल रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। उस रिपोर्ट के अनुसार कुत्ते अपनी पूंछ के माध्यम से कई प्रकार के संकेत देते हैं। कुत्तों की पूंछ तेजी से दायीं ओर हिलती है जब वे किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं जिसे वे जानते हैं लेकिन वे पूंछ धीरे-धीरे हिलाते हैं जब वे किसी अनजान को देखते हैं।
जब कुत्ता पूंछ खड़ी कर ले तो वह यह जताना चाह रहा है कि वह पूरे आत्मविश्वास से भरा हुआ है। अक्सर जब कोई बाहरी कुत्ता किसी अनजान क्षेत्र में आ जाता है तो उस क्षेत्र के कुत्ते जब बाहरी कुत्ते को खदेड़ रहे होते हैं तब उनकी पूछ जिस तरीके से खड़ी होती है, वही उनके 100% आत्मविश्वास का संकेत होती है।
यदि कुत्ता अपनी पूंछ को सीधा कर ले तो इसका मतलब है कि वह हमला करने वाला है। कुत्ता अगर पूंछ मोड़कर भौंकने लगे तो इसका मतलब हुआ कि उसे कुछ शक हो रहा है। कुत्ता यदि संदेह कर रहा है तो बहुत जरूरी है कि उसे संदेह का निवारण करने का अवसर दिया जाए। ऐसी स्थिति में जब वह किसी पर शक कर रहा हो, यदि आप रोकने की कोशिश करेंगे तो कुत्ता आप पर भी हमला कर सकता है।
कुत्ते ने यदि अपनी पूंछ को सीधा नीचे की तरफ कर दिया है तो इसका तात्पर्य है उसमें कोई डिसीजन ले लिया है। डिसीजन का मतलब, दो रास्तों में से किसी एक का चुनाव या फिर दो चीजों में से किसी एक चीज को खाने का चुनाव करना भी हो सकता है।
अगर कुत्ता अपनी पूंछ दांयी ओर नीचे किए हुए आपके सामने झुक जाये तो इसका मतलब होता है कि वह आपकी अधीनता स्वीकार कर रहा है। ऐसा अक्सर कुत्ते तब करते हैं जब वे आपको अच्छे से पहचानते हैं साथ ही यह भी जानते हैं कि आप भी उनसे बहुत प्यार करते हैं। ऐसी हालत में कुत्ते को आपसे प्यार या किसी खाने की चीज को पाने की आशा भी होती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)