INDORE GANDA PANI KAND को ठंडा नहीं पढ़ने देंगे, अब राहुल गांधी आ रहे हैं

भोपाल समाचार, 14 जनवरी 2026
: इंदौर के गंदा पानी कांड ने इंदौर को दुनिया भर में बदनाम कर दिया। स्वच्छता में नंबर वन के इतने सारे अवार्ड, सिर्फ एक कांड के कारण अप्रासंगिक हो गए। कांग्रेस पार्टी इस मौके को थोड़ा सा भी छोड़ने के मूड में नहीं है। जीतू पटवारी ने 11 जनवरी के प्रदर्शन में राहुल गांधी को आमंत्रित किया था लेकिन आदत के अनुसार राहुल गांधी के ऑफिस ने देरी से रिस्पांस किया। अब राहुल गांधी 17 जनवरी को आ रहे हैं। यानी एक बार फिर आज से लेकर 19 जनवरी तक, इंदौर दूषित जल कांड सुर्खियों में रहेगा। 

केवल इंदौर नहीं पूरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन होगा

कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया कि राहुल गांधी के इंदौर आगमन की तारीख एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की तरफ से तय हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी पुष्टि कर दी है। अब तक निर्धारित हुए कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान इंदौर जल कांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

11 जनवरी को न्याय यात्रा निकाली थी

इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा में इंदौर और आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। इस यात्रा का दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में जितेंद्र पटवारी और उमंग सिंघार ने नेतृत्व किया था।

तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर

दूषित पानी के मामले में मंगलवार को डायरिया के 5 और मरीज सामने आए हैं। हालांकि गंभीर नहीं होने से उन्हें सामान्य ट्रीटमेंट ही दिया गया। अस्पताल में एडमिट मरीज 39 से घटकर 33 हो गए हैं। इनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें से तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में खास सुधार नहीं हुआ है। जो मरीज वेंटिलेटर पर हैं उनके नाम एकनाथ सूर्यवंशी, पार्वतीबाई और हीरालाल हैं। तीनों ही बुजुर्ग हैं। अन्य मरीजों की हालत में कुछ सुधार है। इस मामले में अब तक 436 मरीज एडमिट हुए। इनमें से 23 की मौत हो गई, जबकि 403 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!