INDORE NEWS: सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई फेल, अब संकल्प से समाधान अभियान

इंदौर, 14 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश के सबसे विकसित शहर में अब काम काम और इवेंट ज्यादा होते हैं। जनता की समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई और 27X7 सीएम हेल्पलाइन चालू है लेकिन इंदौर की हालत यह है कि, जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होती, सीएम हेल्पलाइन से हेल्प नहीं मिलती। लोगों की प्रॉब्लम जानने के लिए ढाई महीने का स्पेशल "संकल्प से समाधान" अभियान चलाना पड़ रहा है। 

12 जनवरी से अभियान शुरू 14 जनवरी को पहली मीटिंग हुई

इंदौर नगर निगम का, गजब मैनेजमेंट देखिए। दिनांक 12 जनवरी को अभियान शुरू हुआ और 14 जनवरी को इस अभियान के अंतर्गत कब क्या करना है, इसकी प्लानिंग के लिए पहली मीटिंग हुई है। मतलब सबसे बड़ी समस्या तो यह अभियान ही बन गया है जिसका समाधान जरूरी है। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने प्रेस को जानकारी भेजिए कि, 31 मार्च 2026 तक सभी वार्डों में शिविर लगाकर समस्याओं की सुनवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई प्रोग्राम जारी नहीं किया है। किस वार्ड में कितनी तारीख को कैंप लगेगा, अब तक फाइनल नहीं हुआ है। 

संकल्प से समाधान अभियान में नगर निगम ने अब तक क्या किया है

महापौर एवं आयुक्त ने बताया कि यह अभियान चार चरणों में संचालित किया जाएगा। प्रथम चरण दिनांक 12 जनवरी से 15 फरवरी 2026, द्वितीय चरण 16 फरवरी से 16 मार्च 2026, तृतीय चरण 16 मार्च से 25 मार्च 2026 तथा चतुर्थ एवं अंतिम चरण 26 मार्च से 31 मार्च 2026 तक चलेगा। यह अभियान 12 जनवरी 2026 (युवा दिवस) से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2026 तक पूर्ण किया जाएगा।

कमिश्नर ने कैंप की तैयारी के विषय में पहली मीटिंग ली है

इसी क्रम में निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा दिनांक 15 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक विधानसभा वार आयोजित होने वाले “संकल्प से समाधान अभियान” के शिविरों की तैयारियों के संबंध में सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, समस्त जोनल अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, सहायक यंत्री, उप यंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

निष्कर्ष: 12 जनवरी से अभियान शुरू हुआ है, 14 जनवरी को पहली मीटिंग हुई है, अभी तक वार्ड वाइज कैंप की डिटेल और डेट शीट जारी नहीं की गई है। केवल इतना फाइनल हो पाया है कि, कैंप लगाना है और कैंप में वार्ड के सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लेना अच्छी बात है लेकिन जिस शहर में पार्षद से लेकर संसद तक सबके माथे पर समस्याओं के प्रति लापरवाही का दाग लग गया हो। वहां किसी कैंप से क्या ही होने वाला है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!