आउटसोर्सिंग कार्पोरेशन बनाकर नौकरियां और आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार / KHULA KHAT

श्रीमती विभा पटेल। प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर प्रदेश की आड़ में आउटसोर्सिंग कार्पोरेशन का गठन करके युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां एवं आरक्षण खत्म करने की तैयारी में है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर मप्र को लेकर आयोजित किए जा रहे वेबीनार में सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग कार्पोरेशन के जरिए भर्तियां करने की बात कही गई है। जिस पर सरकार अमल करने की तैयारी में है। यदि ऐसा किया गया तो प्रदेश का सम्पूर्ण युवा वर्ग के अधिकारों का हनन होगा। सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाए उनके लिए रोजगार के अवसर बंद कर रही है।इस व्यवस्था से युवाओं का शोषण प्रारंभ हो जाएगा साथ ही वे ठेकेदारों पर आश्रित हो जाऐंगे।प्रदेश में नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा की शुरूआत हो जाएगी जिसमें युवाओं की नौकरियां सुरक्षित नहीं होगी।

पूर्व महापौर ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जा रही है। आउटसोर्स कार्पोरेशन बनाकर सरकारी नौकरियां और आरक्षण को खत्म करने की कूट रचित तैयारी है कि आउटसोर्स के जरिए बैकडोर एंट्री होंगी। जिसमें आरक्षण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी, एसटी, एससी का आरक्षण लागू है। आउटसोर्स के माध्यम से यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। 

भाजपा सरकार चाहती है कि एससी, एसटी और ओबीसी के लोग मजदूर ही बने रहें। उन्होंने कहा कि सरकार विभागों में नियुक्तियां आउटसोर्स से न करके पीईबी और पीएससी के माध्मय से ही करे। साथ ही उन्होंने कहा कि अनारक्षित वर्ग के गरीबों को लाभ देने के लिए सवर्ण जोड़ा गया है, जबकि इसमें सभी वर्ग के गरीबों को आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए। साथ ही मेरिट में आने वालों को आरक्षण से मुक्त रखा जाए। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इसी सोच के साथ काम कर रही है कि आरक्षण खत्म हो जाए। इसके लिए आउटसोर्सिंग कार्पोरेशन का गठन करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी। किसी भी स्थिति में प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
लेखक श्रीमती विभा पटेल भोपाल की पूर्व महापौर एवं मप्र कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता हैं।

09 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
हलषष्ठी व्रत कथा हिंदी में पढ़ने या सुनने के लिए यहां क्लिक करें
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
दिग्विजय सिंह पर कमलनाथ का खुला हमला
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
ग्वालियर में पत्ती संचालक कारोबारी हुकुमचंद 31 लाख रुपए लेकर फरार
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मध्य प्रदेश के शिक्षकों को अयोग्य बताया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 859 भर्ती, 15 मौतें, पॉजिटिविटी रेट 5.8%
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!