उपदेश अवस्थी, 13 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश की पॉलिटिक्स के क्षितिज पर सप्त ऋषियों में से एक श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की केमिस्ट्री सुर्ख होती जा रही है। 2028 के चुनाव से पहले तक यह पॉलिटिकल डिस्कशन का हॉट टॉपिक होगी। फिलहाल, लेटेस्ट न्यूज़ यह है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने डॉ मोहन यादव को माननीय लिखा है लेकिन इसके साथ जो फोटो संलग्न किया है, उसमें श्रीमंत दिखाई दे रहे हैं।
सिंधिया ने अपने ही अंदाज में धन्यवाद अदा किया
सरकार के दस्तावेजों में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भले ही गुना शिवपुरी लोकसभा सीट का सांसद और केंद्रीय मंत्री लिखा हो लेकिन मध्य प्रदेश की पॉलिटिक्स में उनका अपना प्रभाव है। ग्वालियर चंबल संभाग में वह "श्रीमंत महाराज साहब" हैं। पिछले दिनों उन्होंने ऐलान कर दिया था कि मध्य प्रदेश की 40% जनता के दुख दर्द दूर करने की जिम्मेदारी उनकी है। आज जब मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद ने ग्वालियर व्यापार मेला एवं उज्जैन व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50% टैक्स छूट की मंजूरी दी तो श्री सिंधिया ने अपने ही अंदाज में मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा किया। अब आप फोटो देखी और फोटो के साथ लिखे गए मैसेज की भाषा को पढ़िए। आप खुद कंफ्यूज हो जाएंगे की शब्द कुछ और कह रहे हैं और चित्र कुछ और....
लिखा माननीय, दिखा श्रीमंत
माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा विश्व-प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस दूरदर्शी फैसले के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार। इससे ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के व्यापार को नई गति मिलेगी और आमजन को सीधा लाभ होगा।
1905 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा प्रारंभ किया गया यह मेला स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को मंच देने के उद्देश्य से शुरू हुआ था। आज यह एशिया के सबसे बड़े और विश्व-प्रसिद्ध व्यापार मेलों में शामिल होकर ग्वालियर–चंबल अंचल की आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर चुका है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा विश्व-प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस दूरदर्शी फैसले के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार। इससे ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के… pic.twitter.com/miQA0anfyg
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 13, 2026
.webp)