ग्वालियर में 3 साल तक छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा, बार-बार वीडियो अपलोड कर देता था / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। छात्रा से दोस्ती कर एक युवक ने उसके फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया और धमकाकर दो लाख रुपए, स्कूटी तथा मोबाइल ऐंठ लिए। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर की है। आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर तीन साल से शोषण कर रहा था। रात-दिन मिलने वाली धमकियों व सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने से परेशान छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर ऐंठी गई एक्टिवा व मोबाइल बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

ब्रेकअप किया तो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर निवासी 23 वर्षीय छात्रा की वर्ष 2017 में सिकंदर कंपू निवासी जयंती सोनी से हुई। दोस्ती के कुछ दिन बाद ही उसने छात्रा के अपने साथ घूमने-फिरने की फोटो खींच ली। इसी बीच छात्रा को पता चला कि जयंती नशे का आदी है और उसका चाल-चलन ठीक नहीं है। इस पर उसने जयंती से दूरी बना ली। इस पर जयंती ने उसे अपने साथ खींचे फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर मिलने बुलाया और उसके साथ जबरन गलत काम किया। इसके बाद वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। 

दोस्तों और परिवार के सामने पीटने भी लगा था

आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए खुद को आग लगा ली थी और आग लगाने का इल्जाम उस पर लगाता था। इस तरह आरोपी ने उससे दो लाख रुपए ऐंठ लिए और उसकी स्कूटी व मोबाइल भी छीन लिए। जब भी छात्रा इसका विरोध करती तो आरोपी उसकी मारपीट कर धमकी देता था। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों तथा परिवार के सामने उसकी मारपीट करता था, इससे परेशान छात्रा थाने पहुंची और उसकी शिकायत की। 

कई बार वीडियो फेसबुक पर अपलोड करके डीलिट कर चुका है

पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर उससे एक्टिवा व मोबाइल बरामद कर लिए है। जब भी वह उसका विरोध करती तो आरोपी उसके फोटो व वीडियो फेसबुक पर शेयर कर देता था और इससे डरकर वह उसके पास जाती तो वह वीडियो व फोटो डिलिट कर देता था।

10 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!