बुरहानपुर में वन विभाग और आदिवासियों के बीच संघर्ष, 100 से अधिक घायल / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां एक और आदिवासी दिवस के अवसर पर जंगल बचाने के लिए आदिवासियों के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बुरहानपुर में वन विभाग की टीम और करीब 200 आदिवासियों के बीच संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि इस संघर्ष में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने 200 आदिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आदिवासियों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।

अतिक्रमणकारी आदिवासियों ने तीर कमान से हमला किया: वन विभाग

घटना दिनांक 7 अगस्त 2020 की बताई जा रही है। घटनास्थल बुरहानपुर जिले के नेपानगर पुलिस थाना क्षेत्र में वन विभाग की नवरा रेंज बताया गया है। वन विभाग के अधिकारी गौरव चौधरी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ आदिवासी जंगल से पेड़ों को उखाड़कर अतिक्रमण कर रहे हैं। श्री चौधरी के अनुसार वन विभाग की टीम ने कई बार उन्हें सरकारी जमीन खाली करने के लिए कहा लेकिन हर बार वह हमला करने पर उतारू हो जाते थे। श्री चौधरी के अनुसार यह हमले की चौथी घटना है। श्री चौधरी के अनुसार आदिवासियों को सरकारी जमीन से खदेड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण भी थे। वन विभाग ने जब कार्यवाही की दो आदिवासियों ने पथराव शुरू कर दिया एवं तीर कमान से हमला किया। 

48 घंटे बाद भी बुरहानपुर घटना का कोई वीडियो-फोटो सामने नहीं आया 

इस प्रकरण में अजीब बात यह है कि वन विभाग की चौथी कार्रवाई (जैसा कि श्री गौरव चौधरी ने बताया) होने के बावजूद विभागीय टीम द्वारा आदिवासियों के संभावित हमले से बचने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए। आजकल किसी भी घटना का मोबाइल से वीडियो बनाना आम बात है। श्री चौधरी के अनुसार वन विभाग की टीम के साथ कई ग्रामीण थे। अजीब बात यह है कि इस हमले की ना तो वन विभाग ने कोई वीडियो रिकॉर्डिंग कराई और ना ही ग्रामीणों ने कोई फोटो वीडियो बनाया। समाचार लिखे जाने तक आदिवासियों द्वारा किए गए हमले का कोई प्रमाण सामने नहीं आया था।

09 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
हलषष्ठी व्रत कथा हिंदी में पढ़ने या सुनने के लिए यहां क्लिक करें
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
दिग्विजय सिंह पर कमलनाथ का खुला हमला
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
ग्वालियर में पत्ती संचालक कारोबारी हुकुमचंद 31 लाख रुपए लेकर फरार
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मध्य प्रदेश के शिक्षकों को अयोग्य बताया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 859 भर्ती, 15 मौतें, पॉजिटिविटी रेट 5.8%
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!