इंदौर से गुड न्यूज़ एक साथ 11 डिस्चार्ज, मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की समीक्षा की | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देश दिए हैं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिले में टोटल लॉक डाउन सुनिश्चित करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। यदि कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है अथवा जांच में सहयोग नहीं करता है, तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें और जेल भेजें। कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं इससे निपटने के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जिलेवार एवं संभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रबी उपार्जन व्यवस्था की भी जिलेवार समीक्षा की।

इंदौर गुड न्यूज़: 11 मरीजों का दूसरा सैंपल नेगेटिव, डिस्चार्ज किया गया

संभाग आयुक्त इंदौर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज 11 कोरोना मरीजों का दूसरा सैंपल भी नेगेटिव आ गया है तथा उनको डिस्चार्ज किया गया है। भर्ती मरीजों में से 116 मरीजों की हालत अच्छी है तथा कल से 12 से 15 व्यक्ति रोज डिस्चार्ज होंगे। कलेक्टर भोपाल ने बताया कि भोपाल को टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। आदेशों का पालन न करने वाले 630 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इससे पहले भोपाल में 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

उज्जैन के सिर्फ एक परिवार में इंफेक्शन

उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान घर-घर सब्जी, दूध और राशन सामग्री पहुंचाने की सुचारू व्यवस्था की गई है। उज्जैन में कोरोना के 8 प्रकरणों में से 6 प्रकरण एक ही परिवार के हैं, सभी की हालत ठीक है।

जबलपुर से गुड न्यूज़: 8 में से 3 मरीजों की छुट्टी

जबलपुर जिले ने बताया कि वहां 8 कोरोना मरीजों में से 3 की तबीयत ठीक होने से उनकी छुट्टी कर दी गई है। कल-परसों 2 मरीजों की और छुट्टी हो जाएगी। शेष तीन की हालत भी अच्छी है।

ग्वालियर से 1, शिवपुरी से एक डिस्चार्ज

ग्वालियर जिले ने बताया कि वहां के 2 कोरोना मरीजों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा दूसरे को भी एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुरैना में एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित हैं। सभी की स्थिति ठीक है। शिवपुरी के 2 मरीजों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है, दूसरे मरीज की कल रिपोर्ट आ जाएगी।

मुख्य सचिव के कलेक्टरों को निर्देश

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि टोटल लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहनी चाहिए। साथ ही, सभी मालवाहक वाहन तथा उनके खाली वाहनों को भी न रोका जाए। ऑनलाइन सेवाएं देने वाले वस्तुओं के वाहनों को भी नहीं रोका जाए। लॉजिस्टिक वाहनों को केंद्रीकृत पास जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

फसल कटाई जारी रहे

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में किसानों को फसल कटाई की सुविधा दी जाए। इसके लिए हार्वेस्टर, ट्रैक्टर आदि को ना रोका जाए तथा इनकी मरम्मत, सर्विसिंग आदि की भी व्यवस्था की जाए।

निर्बाध रहे बिजली की आपूर्ति

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यदि ट्रांसफार्मर खराब है, तो उसे तुरंत बदला जाए। बकाया बिल का भुगतान बाद में हो जाएगा।

कोई भूखा न सोए

मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन द्वारा जरूरतमंदों को भोजन एवं खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था प्रत्येक जिले में की गई है। इसके लिए हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर 181 कार्य कर रही है।  जिलों में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। हेल्प लाइन नंबर पर भोजन प्राप्त करने वाले तथा भोजन देने वाले दोनों संपर्क कर सकते हैं।

प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए मना नहीं कर सकते

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों के निजी अस्पताल इलाज के लिए मना ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। सरकारी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित करें। नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में जिला आपदा प्रबंधन समूह बनाए जाएं। कोरोना आपदा कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेकंड लाइन तैयार की जाए। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। होम मेड मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कलेक्टर सुनिश्चित करें कि उनके जिले के हेल्प लाइन नंबर प्रभावी कार्य करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि रबी फसलों के उपार्जन की सारी व्यवस्थाएं करें।  आगामी 15 अप्रैल से उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। अत: वे अपने-अपने जिलों में उपार्जन के लिए सारी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ले। अधिक से अधिक समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र बनवाएं तथा एसएमएस के माध्यम से नियत दिनांक पर ही किसान  को बुलाएं।जिससे खरीदी केंद्रों पर भीड़ न हो। परिवहन की व्यवस्था गत वर्ष त्रुटिपूर्ण थी, इस बार अच्छी हो।

राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रबी उपार्जन के संबंध में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाए जाएं।  योजनाओं का पैसा निकालने में दिक्कत ना आए। उन्होंने कलेक्टर्स से कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। बैंकों से यह राशि निकालने में हितग्राहियों को दिक्कत ना आए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि बैंकों में अनावश्यक भीड़ न लगे।

07 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

भोपाल में तीन थानेदारों सहित 271 पुलिस वालों की घर वापसी पर प्रतिबंध
इंदौर में बाहर निकलने वाले गिरफ्तार होंगे, वैष्णव यूनिवर्सिटी अस्थाई जेल घोषित
इंदौर के कब्रिस्तानाें में आ रहे जनाजों की संख्या 488% का इजाफा
भोपाल 12 नये कोरोना पॉजिटिव, 5 स्वास्थ्य विभाग, 7 पुलिस विभाग, टोटल 74
ट्रंप की धमकी से भारत में गुस्सा, पीएम मोदी पर कड़ी प्रतिक्रिया का दवाब
कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
पति की मौत के बाद देवर दुष्कर्म करने लगा, गर्भवती हुई तो घर से भगा दिया
ग्वालियर में गुर्जरों ने तहसीलदार पर पथराव किया, गनर ने हवाई फायर करके जान बचाई
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन कहां बढ़ेगा, कहां नहीं: मुख्यमंत्री की बैठक में मिले संकेत
प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को बचाने की हर संभव कोशिश
किसानों के लिए गुड न्यूज़: मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी की तारीख तय
मध्य प्रदेश के 12 जिले इन्फेक्टेड, पढ़िए कहां क्या हाल: हेल्थ बुलेटिन
इंदौर का जांबाज कोरोना वॉरियर आरक्षक अबरार खान शहीद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर लगी फुल बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन
अस्पताल से लौटे अभिषेक ने बताया: डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण का इलाज कैसे किया
महिला कोरोना फाइटर को ब्रेन हेमरेज, 24 घंटे तक डॉक्टरों ने देखा भी नहीं, कोमा में चली गई
ग्वालियर में क्वारैंटाइन 9 मुस्लिम खाने में मटन बिरयानी मांग रहे हैं, नहीं मिली तो हंगामा
पुलिस की वर्दी का रंग 'खाकी' क्यों होता है ब्राउन (कॉफी) क्यों नहीं होता 
दुबई में बर्बाद हुए 3 भारतीय ड्राइवरों को 41 करोड़ की JACKPOT LOTTERY
इंदौर में जनाजे और मुरैना में तेहरवीं से फैला संक्रमण
गाय और भैंस दोनों दूध देती हैं फिर केवल गाय पूजनीय क्यों, पढ़िए
जानिए क्या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और इसे क्यों बनाया गया था ?
गैस चूल्हा और इमर्शन रॉड पर गर्म किए पानी में क्या अंतर होगा
ट्रेन के इंजन में कितने गियर होते हैं, जॉयस्टिक क्यों होती है
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
योद्धाओं की मूर्ति में घोड़ों की टांगे कभी ऊपर कभी नीचे क्यों होती है
अंग्रेजी का सबसे लंबा और हिंदी का सबसे छोटा शब्द कौन सा है, क्या आप जानते हैं
यदि पेट्रोल को फ्रीजर में रख दें तो क्या वह बर्फ बन जाएगा, यहां पढ़िए
जबलपुर में दो महिला पटवारी सस्पेंड
हमने विदेशी जमातों को पकड़ा है वो कैरियर बन गए थे: शिवराज सिंह चौहान
ग्वालियर के लिए गुड न्यूज़, मध्य प्रदेश का पहला शहर कोरोना मुक्त हुआ
कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार कोरोना योद्धाओं ने किया, घर वाले नहीं पहुंचे
MP BOARD: 10th-12th परीक्षाओं के विषय में महत्वपूर्ण सूचना
घूमने निकला कोरोना पॉजिटिव का परिवार, क्षेत्र में दहशत
पहाड़ से उतरते समय ट्रक की तरह ट्रेन का इंजन बंद कर दें तो क्या होगा?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!