मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर लगी फुल बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में कोरोनावायरस का इन्फेक्शन पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर सैनिटाइजर मशीन लगा दी गई है। यहां आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइजर टनल से गुजर ना होता है। मात्र 15 से 20 सेकंड में एक व्यक्ति सैनिटाइज हो जाता है।

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के 23 अधिकारी पॉजिटिव 

अब तक आई रिपोर्ट में भोपाल शहर में स्वास्थ्य विभाग के 23 अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। चार इमली सहित भोपाल के सभी वीवीआईपी लागे पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। करीब 12 आईएएस अफसर सेल्फ क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं। 

वल्लभ भवन और सतपुड़ा में लगेगी सैनिटाइजर मशीन 

आने वाले 2 से 3 दिनों में मध्य प्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन एवं सतपुड़ा में भी फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन लगाई जाएगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक अधिकारी किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। प्रमुख पदों पर बैठे ज्यादातर अधिकारी आज सोमवार को वर्क फ्रॉम होम पर रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !