10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें, करियर कैसे बनाएं, डॉ. संदीप आत्रे से संडे को पूछिए - BHOPAL NEWS

भोपाल
। विद्यार्थी 10 वी परीक्षा के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले और आगे पढाई में केरियर कैसे बनाये और 12 वी परीक्षा के बाद कौन से विषय से स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले और किस कार्यक्षेत्र में अपना केरियर बनाये। ऐसे तमाम सवाल ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि पेरेंट्स के मन में भी चलते रहते हैं। एक गलत फैसला पूरी लाइफ को प्रभावित करता है। एक सही फैसला लाइफ बना देता है। 

How to select subject after 10th

इन सभी समस्याओँ से निजात दिलाने के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने प्रयास कर पढाई और कार्यक्षेत्र से संबंधित फैसले कैसे ले विषय पर डॉ. संदीप आत्रे, मनोचिकित्सक/इमोशनल इंटेलिजेंस का बेविनार आयोजित कराया है। यह बेविनार रविवार सुबह 11 बजे से शुरु होगा एवं सभी विद्यार्थियों के लिए फ्री रहेगा।

डॉ. संदीप आत्रे का फ्री करियर काउंसिलिंग बेविनार कैसे ज्वाइन करें 

दिनांक 06 जून 2021 दिन रविवार सुबह 10:50 बजे रेडी हो जाए।
अपने एंड्राइड मोबाइल फोन का डाटा ऑन करें अथवा से वाईफाई से कनेक्ट करें।
कोई नई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
नीचे दी गई Google Meet (गूगल मीट) लिंक पर क्लिक करें। 
आपके मोबाइल फोन में अपने आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हो जाएगी। 
मोबाइल फोन में सबसे नीचे अपनी आवाज म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे आपकी आवाज दूसरों को डिस्टर्ब नहीं करेगी। 
जब सवाल पूछना हो तो उसे अनम्यूट कर दें। 

05 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!