GWALIOR- AHMEDABAD फ्लाइट फिर शुरू होगी, 1 माह से रद्द थी - MP NEWS

ग्वालियर।
अहमदाबाद से ग्वालियर के बीच चलने वाली फ्लाइट एक बार फिर से चलेगी। यह फ्लाइट 27 मार्च से रद्द हो गई थी। लेकिन अब 1 मई से फिर से चलेगी। यह फ्लाइट अहमदाबाद से ग्वालियर और मुंबई के बीच चलेगी। अहमदाबाद से सुबह 8 बजे ग्वालियर आएगी। जबकि ग्वालियर से मुंबई के लिए सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। 

वहीं मुंबई से ग्वालियर शाम 6 बजे आएगी और आधा घंटे ग्वालियर एयरपोर्ट में रुकने के बाद शाम 6:30 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक नितिन कुमार के मुताबिक अहमदाबाद से ग्वालियर और मुंबई के बीच नियमित रूप से फ्लाइट चलाने की योजना स्पाइसजेट की है।  
 
हैदराबाद से ग्वालियर के बीच चलने वाली फ्लाइट कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रभावित हो रही है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी यह फ्लाइट रद्द रही। साथ ही गुुरुवार को भी रद्द रहेगी। इसके साथ ही कोलकाता से ग्वालियर और जम्मू और पुणे से ग्वालियर के बीच चलने वाली फ्लाइट भी बुधवार को रद्द रही। गुुरुवार को ग्वालियर से जम्मू के बीच फ्लाइट रद्द रहेगी।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !