MP और UP के बीच यात्री सड़क परिवहन सेवा बंद

ग्वालियर
। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध्य प्रदेश शासन ने दिनांक 29 अप्रैल 2021 को जारी एक (सर्वोच्च प्राथमिकता) आदेश के माध्यम से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच यात्री परिवहन सेवाओं को स्थगित कर दिया है।

आदेश में लिखा है कि कोरोना वायरस (Covid-19) के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये लोकहित में यह आवश्यक है कि मध्य प्रदेश राज्य में उत्तरप्रदेश राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित किया जावे। अतः अन्तर्राज्जीय अनुशाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित क्रमश: 

मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश तथा उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश आज दिनांक 29.04.2021 से 07.05.2021 तक की अवधि के लिये स्थगित किया जाता है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!