सलाद कम मिला तो युवक की हत्या कर दी , 9 पर FIR, 5 गिरफ्तार - MP NEWS

NEWS ROOM
0
छत्तरपुर।
 मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले में लवकुशनगर थाना की अक्टौहां चौकी के ग्राम सुरा में बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे युवक पर आरोपियों ने हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों पर मामला दर्ज किया और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में 11 लोगों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग पूरी न होने पर मृतक के परिजनों ने शाम काे छतरपुर रोड संजयनगर के पास सुरा तिराहा पर जाम लगा दिया।   

मंगलवार की रात गांव में शादी समारोह के दौरान हो रही पंगत (प्रीतिभोज) में अनंतराम यादव का कुछ युवाओं से मामूली विवाद हो गया था। बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे अनंतराम शौच करके अपने घर की ओर आ रहा था। तभी दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक राय होकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस विवाद को देख बीच बचाव करने आए मृतक के चाचा झल्लू यादव पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। उसके सिर व हाथ में गंभीर चोंटें आई हैं।

घायल को लवकुशनगर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। लवकुशनगर थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुरा गांव में मंगलवार की रात रामस्वरूप यादव के बच्ची की शादी थी। इसी शादी समारोह पंगत के दौरान मृतक और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर वाद -विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने वहां बीच-बचाव कर दिया। इसके बाद घर के पास ही आरोपी पक्ष के लोगों ने अनंतराम को धक्का मारा, जिससे वह नाली में गिर गया । यहां फिर दूसरी बार फिर विवाद की स्थिति बन गई। लेकिन बुजुर्गों के आ जाने पर मामला शांति हो गई।

बुधवार की शाम करीब 4 बजे मृतक पक्ष के लोगों ने संजयनगर के पास वा उर्मिल नदी के आगे सुरा तिराहे पर शव को सड़क में रखकर जाम लगाया। यह जाम करीब एक घंटे तक रहा, मृतक पक्ष का आरोप था कि जिन 11 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं पुलिस उन लोगों पर एफआईआर नहीं कर रही है। जाम लगाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि 9 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को एफआईआर की कॉपी दिखाई, शव को सड़क से हटाया। इसके बाद शाम को पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि सुरा गांव में रामस्वरूप यादव के घर मंगलवार को आयोजित शादी समारोह में आरोपी भैयाराम व दुर्ग सिंह खाना खा रहे थे। मृतक अनंतराम खाना परोस रहा था आरोपियों ने पंगत के दौरान ज्यादा सलाद थाली में रखने उससे बोला। अनंतराम ने उन्हें कम सलाद रखी, इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। समारोह में तो जैसे -तैसे विवाद शांत हो गया। लेकिन रास्ते में इन आरोपियों द्वारा उसे नाली में धकेल दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में भैयाराम यादव, बुद्ध सिंह यादव, दुर्ग सिंह यादव, मायाराम यादव, भागचंद्र यादव, परसराम यादव, हरदयाल यादव, मोहन सिंह और देवी सिंह के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले भइयाराम, दुर्ग सिंह, बुद्ध सिंह, मोहन सिंह सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!