BHOPAL CORONA: LOCKDOWN 10 मई तक करने पर विचार - MP NEWS

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ रहा है। इसे देखते हुए 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शहर में कोरोना कर्फ्यू बढाया है। इसके बाद जरूरत पड़ने पर इसे 10 मई तक भी बढाया जाएगा। हालांकि इस पर अभी विचार किया जा रहा है। 

जिला स्‍तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार करने के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा। बता दें कि इस बार कुछ रियायतें भी दी जाएगी जिसमें शहर से बाहर आने जाने वालों के लिए छूट होगी। स्‍मार्ट सिटी दफ्तर में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है। भोपाल में पहली लहर की तुलना में छह गुना ज्‍यादा संक्रमण बढ गया है। 

सितंबर के 15 दिनों में भोपाल में 2788 संक्रमित मरीज मिले थे लेकिन अप्रैल में अब तक 14413 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। कलेक्‍टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आदेश के मुताबिक अब सप्‍ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सिर्फ ऑनलाइन सब्‍जी और राशन मंगाया जा सकेगा। इसके साथ ही अत्‍यावश्‍यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी विभाग बंद रहेंगे। 19 से 26 अप्रैल का कोरोना कर्फ्यू और ज्‍यादा सख्‍त होगा।

17 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!