SAINI GAS के 45 सिलेंडरों में 3 किलो रसोई गैस कम निकली, जबकि सिलेंडर सील पैक थे

Updesh Awasthee
भोपाल समाचार, 30 जनवरी 2026
: अयोध्या नगर से लेकर आनंद नगर और पटेल नगर तक BHEL सेक्टर के एक बहुत बड़े हिस्से में रसोई गैस की सप्लाई करने वाली SAINI GAS AGENCY BHOPAL के सिलेंडरों में 3 किलो गैस कम पाई गई है। इसके कारण 90 सिलेंडरों से भरा हुआ पूरा ट्रक जप्त कर लिया गया है। 

SAINI GAS AGENCY के सील पैक सिलेंडरों में 3 किलो गैस कम थी

भोपाल के नापतौल इंस्पेक्टर पांच लीटर पेट्रोल में 30 मिली लीटर की कमी को लेकर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ मामला बनाने में बड़े व्यस्त हैं। इसलिए उनका काम जिला फूड कंट्रोलर चंद्रभान सिंह जादौन ने किया। कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तृणाल जांभोलकर, रायकवार आदि भी मौजूद थे। जांच के दौरान सागर एवेन्यू अयोध्या बायपास से सैनी इंडेक्स गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन नंबर-MP04 GA7256 को रोककर एजेंसी कार्यालय में खड़ा किया गया। इसके बाद मौके पर नापतौल निरीक्षक को बुलाकर गैस सिलेंडर का तौल करवाया गया। तौल में 90 सिलेंडरों में से 45 सील पैक गैस सिलेंडर में निर्धारित मात्र 14.2 किलोग्राम से लगभग 3 किलोग्राम गैस कम पाई। उक्त सिलेंड्रर से कम की गई गैस 6 सिलेंडर में भारी पाई गई।

इसके बाद वाहन में लोड सभी 90 गैस सिलेंडर जब्त कर लिए गए। ट्रक भी कब्जे में लिया, जो अयोध्या नगर थाने की सुपूर्दगी में दिया गया। सिलेंडर एजेंसी को सुपूर्द किए गए। इनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। जिला कंट्रोलर जादौन ने बताया, प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। अब देखना यह है कि क्या कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, इस मामले में कितनी कठोर कार्रवाई करते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!