मध्यप्रदेश में बंगाल के बादल, 23 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान / MP WEATHER FORECAST

भोपाल। मध्यप्रदेश के आसमान में बंगाल की खाड़ी के बादल दिखाई दे रहे हैं। रविवार को कुछ इलाकों में बरसात हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तक 23 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। इनमें से 3 जिले ऐसे हैं जहां जनजीवन को प्रभावित करने वाली भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश के किन जिलों में वर्षा होने की संभावना है

मौसम विभाग का कहना है हवाएं चलने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है लेकिन बादलों में नमी ना होने से तेज बारिश नहीं हो पा रही है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अब मध्यप्रदेश में दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग ने 3 जिलों में भारी बारिश और 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। कटनी,जबलपुर नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। तो वहीं शहडोल, अनूपपुर उमरिया,सिवनी बालाघाट, दमोह सागर,विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, खंडवा, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मंडला,श्योपुर में तेज बारिश होने के आसार हैं। 

रविवार को मध्य प्रदेश में कहां कितनी वर्षा हुई

रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जबलपुर में 101.4, बैतूल में 51, दमोह में 30, उमरिया में 28, रतलाम में 23, रीवा में 9, खजुराहो में 7.8, मंडला में 5, नौगांव में 4, इंदौर में 2.8, धार में 2, सागर में 1 मिमी. बरसात हुई। सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।  ओडिशा पर बने सिस्टम के अलावा मानसून ट्रफ भी अंबिकापुर से होकर गुजर रही है। 

10 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!