त्योहारों में ज्यादा से ज्यादा लोकल प्रोडक्ट खरीदें: पीएम मोदी ने कहा - MANN KI BAAT

Bhopal Samachar
नई दिल्ली।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से अपील की है कि फेस्टिवल सीजन में जितना संभव हो सके लोकल प्रोडक्ट खरीदें। इससे पहले पीएम मोदी ने "वोकल फॉर लोकल" का मंत्र दिया था। प्लान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 70वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे थे।

मर्यादा में रहकर त्यौहार मनाए: पीएम मोदी

आज सभी मर्यादा में रहकर पर्व मना रहे हैं। पहले दुर्गा पंडालों में भीड़ जुटती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। पहले दशहरे पर भी मेले लगते थे, इस बार उनका स्वरूप अलग है। रामलीला पर भी पाबंदियां लगी हैं। गुजरात में गरबा की धूम होती थी। आगे और भी पर्व आएंगे। ईद, शरद पूर्णिमा, वाल्मीकि जयंती, दीवाली छठ पर भी हमें संयम से काम लेना है।

लोकल फॉर वोकल का ध्यान रखें: भारत के प्रधानमंत्री ने कहा

जब हम त्योहार की तैयारी करते हैं, तो बाजार जाना सबसे प्रमुख होता है। इस बार बाजार जाते वक्त लोकल फॉर वोकल का संकल्प याद रखें। स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है। सफाईकर्मी, दूध वाले, गार्ड इन सवका हमारे जीवन में भूमिका महसूस की है। कठिन समय में ये साथ रहे। अपने पर्वों में इन्हें साथ रखना है। सैनिकों का भी ध्यान रखें, उनके सम्मान में एक दीया जलाएं। पूरा देश वीर जवानों के परिवार के साथ है। हर व्यक्ति जो परिवार से दूर है, उसका आभारी हूं।

मैक्सिको में खादी बनाई जा रही: पीएम मोदी ने बताया

दुनिया हमारे लोकल प्रॉडक्ट की फैन हो रही है। खादी लंबे समय तक सादगी की पहचना रही। आज ईको फ्रे्डली प्रॉडक्ट मानी जा रही है। फैशन स्टेटमेंट बन गई है। दुनिया में खादी बनाई जा रही है। मैक्सिको के ओहाका में ग्रामीण खादी बुन रहे हैं। यह ओहाका खादी के नाम से प्रसिद्ध हो गई। मैक्सिको के एक युवा मार्क ब्राउन ने गांधी जी पर फिल्म देखी। प्रभावित होकर वे बापू के आश्रम आए और समझा। तब उनहें अहसास हुआ कि ये महज कपड़ा नहीं, जीवन पद्धति है। वे खादी को मैक्सिको लेकर गए।

25 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!