BHOPAL में इस साल नहीं होगा विश्व प्रसिद्ध तबलीगी इज्तेमा - AALAMI TABLIGHI IJTEMA BHOPAL 2020

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सन 1949 से हर साल नियमित रूप से आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े मुस्लिम धर्म सम्मेलन तबलीगी इज्तेमा को स्थगित कर दिया गया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते आयोजकों ने तबलीगी इज्तेमा को स्थगित करने का फैसला लिया। 

यहां दुनिया में अमन के लिए दुनियाभर के मुसलमान दुआ करते हैं

भोपाल तब्लीगी इज्तेमा का यह 73वा साल है। इस साल इसका आयोजन 27 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रस्तावित था। 2019 में भोपाल तब्लीगी इज्तिमा कार्यक्रम में दुनिया भर के 25 लाख से ज्यादा मुसलमान शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में दुनिया में अमन और शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की जाती है। जो इसके आकर्षण का सबसे प्रमुख केंद्र होती है।

भोपाल तब्लीगी इज्तेमा क्या है

भोपाल तब्लीगी इज्तेमा एक वार्षिक इस्लामिक इज्तिमा या आलमी इज्तेमा है जो भोपाल, भारत में आयोजित किया जाता है। पहला इज्तेमा 1949 में भोपाल के पुराने शहर की मस्जिद शकूर खान में आयोजित किया गया था। लोकप्रियता एवं संख्या बढ़ने के बाद, कार्यक्रम स्थल को ताज-उल-मस्जिद में बदल दिया गया। 

02 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!