MP GOVT JOB: स्वास्थ्य विभाग में 2150 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित - MADHYA PRADESH SARKARI NAUKRI

mp govt job
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लिए MPPEB (मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) ने भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 2150 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी प्राप्त होगी। वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 10 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगी और एप्लीकेशन की लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2020 है। 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तय की गई है। 

किन पदों पर कितनी नौकरियां (रिक्त पद)

स्टाफ नर्स - 525
स्टाफ नर्स पुरुष - 222
ईसीजी टेक्नीशियन - 05
रेडियोलॉजी टेक्नीशियन - 233
लैब अटेंडेंट - 155
रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन - 48
लैब टेक्नीशियन - 347
ओटी टेक्नीशियन - 20
टेक्निकल असिस्टेंट - 38
ओक्यूपेशनल थेरेपिस्ट - 06
ऑर्थो टेक्निशियन - 01
ओटी असिस्टेंट - 01
ओटी अटेंडेंट - 16
रिसेप्शनिस्ट - 04
डायलेसिस टेक्निशियन - 04
प्रोसथेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्निशियन - 06
फॉर्मासिस्ट ग्रेड II - 67
डार्क रूम असिस्टेंट - 14
एनेस्थेसिया टेक्निशियन - 02
कार्डियो थोरेसिक टेक्निशियन - 02
डेंटल हेमनिस्ट - 03
डेंटल मैकेनिक - 03
डेंटल टेक्निशियन - 12
ई असिस्टेंट - 67
स्पीच थेरेपिस्ट - 06
फिजियोथेरेपिस्ट - 06
ड्रेसर - 03
ड्रेसर II - 47 
टीबी एंड चेस्ट डायसिस हेल्थ विजिटर - 06
असिस्टेंट एनिमल मेडिकल एरिया ऑफिसर - 215
नर्सिंग सिस्टर - 06
डायसेक्शन हाल - 12
मिडवाइफ (एएनएम) - 03
लेबोरेट्री असिस्टेंट - 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I - 02

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए आयु सीमा 

18 वर्ष से 40 वर्ष। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। 
चयन - लिखित परीक्षा के आधार पर।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग - 500 रुपये
आवेदन शुल्क: मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए - 250 रुपये 

कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपये होगा। इसके अतिरिक्त सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होगा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का विज्ञापन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

02 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!