SSC CHSL Tier 1 2020: शेष बचे उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी

नई दिल्ली।
Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination जो STAFF SELECTION COMMISSION द्वारा आयोजित किया जा रहा है, के शेष बचे उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी परीक्षा 20 मार्च से 28 मार्च के बीच शेड्यूल की गई थी, अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

जो उम्मीदवार अपने परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 17 से 19 मार्च को परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें अब दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी। न ही उनका स्टेटस अपलोड किया गया है। वहीं जो उम्मीदवार 20 मार्च से 28 मार्च तक के शेड्यूल में परीक्षा देने वाले थे। वो अपनी एप्लीकेशन स्टेटस रीजनल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव पेपर टीयर-II और स्किल और टाइपिंग टेस्ट टीयर-III लिया जाता है। टियर-1 परीक्षा की अवधि एक घंटा है। कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं।

सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 26 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी। ये सभी रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं।

इन 4893 पदों में से 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा-2019 के लिए दिसंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया था। अब एसएससी ने इसके लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। 

01 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!