बिजली गिरने पर बंद कार में बैठा व्यक्ति सुरक्षित क्यों बच जाता है, यहां पढ़िए - GK IN HINDI

शायद आप जानते होंगे, वज्रपात यानी बादलों के टकराने से उत्पन्न होने वाली बिजली जब जमीन पर गिरती है तो उसके संपर्क में जो कुछ भी आता है जलकर राख हो जाता है। मनुष्य और जानवरों की पलक झपकते ही मृत्यु हो जाती है परंतु बंद कार पर बिजली गिरे तो उसके अंदर बैठा व्यक्ति 100% सुरक्षित बच जाता है। आइए जानते हैं विज्ञान का ऐसा कौन सा जादू है जो अत्यंत खतरनाक और जानलेवा वज्रपात को बंद कार के भीतर निष्प्रभावी कर देता है।

यदि कार पर बिजली गिरी तो अंदर बैठे व्यक्तियों का क्या होगा

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे श्री कुलदीप सिंह चौहान बताते हैं कि शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है कि यदि मौसम खराब हो रहा हो, बिजली गिरने की संभावना हो तो सबसे सुरक्षित जगह एक कार ही होती है, क्यूंकि कार अंदर से लगभग पूरी तरह इंसुलेट (बिजली की धारा को जाने से रोकती है) होती है और यदि आप कार के कोई स्टील या लोहे से बने पार्ट के संपर्क में ना हों तो बिजली आप पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी। 

वज्रपात की स्थिति में कार के अंदर बैठे व्यक्ति को झटका क्यों नहीं लगता

यह सिद्धांत महान वैज्ञानिक टेस्ला के उस सिद्धांत पर आधारित है जिसमें आप यदि टेस्ला क्वाइल पर हों या टेस्ला चेंबर में हों तो आपका पूरा शरीर उसी आवेश से आवेशित होता है जो आवेश क्वाइल या चेंबर में होता है, यानी आप स्वयं एक सुपर कंडक्टर बन जाते हैं। बिजली गिरने पर कार भी एक टेस्ला चैंबर की भांति कार्य करती है और बिजली को बाहर की मेटल बॉडी से ग्राउंड कर देती है ((बिजली को जमीन के अंदर भेज देती है)) जिससे अंदर बैठे हुए आदमी को बिजली का झटका नहीं लगता। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !