कांग्रेस पार्टी के 6 उम्मीदवारों की लिस्ट लीक, खंडन किया - MP BY-ELECTION NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की टीम ने एक बार फिर 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करके वापस ले ली। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने अपने मित्र पत्रकारों को 6 उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध कराई। जैसे ही यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक बयान देकर इसे फर्जी बता दिया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लीक की गई लिस्ट में कौन-कौन से नाम

1. ग्वालियर से सतीश सिंह सिकरवार 
2. मुंगावली से कन्हैया राम लोधी
3. सुरखी से पारुल साहू
4. करैरा में संसोधन करते हुए योगेश करारे 
5. मुरैना से राकेश मावई
6. पोहरी हरीवल्लभ शुक्ला 

कांग्रेस ने पहले भी ऐसा ही किया था 

प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ लगातार सर्वे की बात करते हैं। शायद सर्वे करने की एक ट्रिक यह भी है। पहले लिस्ट को पब्लिक कर दिया जाए और फिर उसके बाद प्रतिक्रियाओं का इंतजार किया जाए। 15 प्रत्याशियों वाली पहली लिस्ट जारी करने से पहले भी ऐसा ही कुछ किया गया था। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि जारी की गई लिस्ट में कुछ नाम पक्के हैं परंतु 2 नामों पर विवाद की स्थिति बन जाने के कारण खंडन किया गया। कांग्रेस सूत्रों की तरफ से जारी की गई लिस्ट के नाम कई टीवी चैनलों में भी दिखाए जा रहे थे।

22 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !