भोपाल। M.P. Public Service Commission (MPPSC) Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के आयोजन की तारीख बदल कर 25 जुलाई 2021 कर दी गई है। परीक्षा तिथि में परिवर्तन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इन सब के बीच एक महत्वपूर्ण डिमांड यह है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र चुनने का नया अवसर दिया जाना चाहिए।
हर्षित चौरसिया ने भोपाल समाचार को ईमेल के माध्यम से बताया है कि 'We are mppsc aspirants and next date of pre 2020 exam is scheduled on 25/7/21. So we want you to raise our voice for giving an option to student for changing their exam centre because due to pandemic and lockdown students migrants from major city to their hometown and due to fear of pandemic transporting to one city to another is not feasible. Thank you.
श्री चौरसिया का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते ज्यादातर उम्मीदवार महानगरों से अपने ग्रह नगर में शिफ्ट हो गए हैं। सिर्फ परीक्षा देने के लिए वापस बड़े शहरों में आना संक्रमण काल में मुश्किल काम है। उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वह उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र परिवर्तित करने का विकल्प उपलब्ध कराएं ताकि उम्मीदवार परीक्षा देने की जद्दोजहद में संक्रमित ना हो।