भोपाल। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर मध्य प्रदेश के रीवा जिले की है। कलेक्टर इलैयाराजा टी और अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी अलग-अलग टीम लेकर रीवा शहर में जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान कराने निकले थे। इसी दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी का वाहन गटर में फंस गया क्योंकि उसमें ढक्कन नहीं था।
कलेक्टर ने खड़े होकर वर्षा के जल की निकासी का प्रबंध करवाया
रीवा शहर में बारिश के साथ ही जलभराव की स्थिति बन गई थी। कई इलाकों में पानी भर गया था। कंट्रोल रूम में लोगों की शिकायतें आ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर इलैयाराजा ती ने अलग-अलग टीम बनाकर वर्षा के जल की निकासी के प्रबंध करने के लिए भेजा। कलेक्टर भी एक टीम को अपने साथ लेकर निकले।
पिछले साल की तुलना में आधी बारिश भी नहीं हुई
रीवा जिले में एक जून 2021 से 16 जून तक तक 49.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 16 जून को 2.5 मि.मी. औसत दैनिक वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 115.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। रीवा जिले की वार्षिक औसत वर्षा 1044.6 मि.मी. है।
19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com