मध्य प्रदेश शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा - MP EMPLOYEE NEWS

Madhya Pradesh government employee transfer news

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों के ट्रांसफर पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ट्रांसफर पर से प्रतिबंध हटाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले साल भी हमने प्रतिबंध हटाने के लिए कहा था लेकिन कोविड-19 का संकट आ जाने के कारण ट्रांसफर नहीं हो पाए थे। इस साल दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मानवीय आधार पर शासकीय कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आए थे। यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हित आनंद शर्मा और अन्य पदाधिकारियों के साथ संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा की एवं आगामी कार्यक्रम की रणनीति तैयार की।

18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !