मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवर्तन पर कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया - MP NEWS

भोपाल
। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच ताबड़तोड़ मुलाकातों का सिलसिला शुरू होने के कारण चर्चाएं तेज हो गई कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने वाले हैं। मुलाकातों का सिलसिला शुरू करने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में आज अपना ऑफिशल स्टेटमेंट दिया है। 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि COVID महामारी के कारण, लोगों के पास खाली समय है इसलिए वे दूसरों से मिल रहे हैं और अपने रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं। इन बैठकों को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है। शिवराज जी के नेतृत्व में चलती रहेगी मध्य प्रदेश सरकार। 

सत्ता और संगठन में रिक्त पदों पर नियुक्ति की कवायद 

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि शिवराज सिंह सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन में कई पदों पर नियुक्तियां होना है। पिछले कुछ दिनों में जो हलचल हुई है वह इन्हीं नियुक्तियों को लेकर हो रही है। 15 साल पहले तक भारतीय जनता पार्टी में लोगों को मनचाहे पद मिल जाते थे परंतु अब हालात यह है कि छोटे-छोटे पदों के लिए बड़े-बड़े नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं। 

07 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !