इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के माणिक बाग ओरेंज कंट्री में रहने वाले 25 वर्षीय लकड़ी कारोबारी हितेश पुत्र चंद्रशेखर बबलानी की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। जूनी इंदौर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक हितेश टिम्बर मार्केट में लकड़ी व प्लायवुड दुकान का मालिक है। हितेश की सात महीने पहले ही शादी हुई थी। वह पांचवीं मंजिल स्थित फ्लेट में रहता है। रविवार सुबह 12:30 बजे उसने बालकनी की तरफ के कमरे का दरवाजा लगाया और रेलिंग पार करके नीचे गिर गया। कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन उसे हादसा बता रहे हैं, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।
पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वह हादसा है या आत्महत्या। पुलिस का मानना है कि जिस बालकनी से वह गिरा है वहां करीब तीन से चार फीट की रेलिंग हैं, इतनी ऊपर से रेलिंग पार करके गिरना संदिग्ध लग रहा है।
21 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com