ICAI CA EXAM ADMIT CARD जारी, डाउनलोड कैसे करें यहां पढ़िए

ICAI - The Institute of Chartered Accountants of India ने Intermediate (Integrated Professional Competence) Course परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। CA स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

इंस्टिट्यूट की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को व्यक्तिगत तौर पर प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वो अपना एडमिट कार्ड संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट करा के सुरक्षित रख लें। परीक्षा का आयोजन जुलाई के महीने में किया गया है। उम्मीदवारों की डिमांड है कि:- 
1. Extension of another attempt for Old syllabus students.
2. Vaccination before exams.
3. Optout option before Nov 2021 (or)
4. Postpone atleast for a month.

ICAI CA EXAM अपना प्रवेश पत्र ऐसे डाउनलोड करें 
1. आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं। या icaiexam.icai.org. पर जाएं। 
2. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें। 
3. एडमिट कार्ड के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 
4. इसके बाद आपके सामने ICAI CA July admit card 2021 खुल जाएगा। 
5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रख लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!