MP CORONA: टोटल लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है मध्य प्रदेश, आंकड़े गंभीर -UPDATE NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी गंभीर स्थिति में दिखाई दे रहा है। इंदौर 898, भोपाल 657 और जबलपुर 298 के बाद ग्वालियर ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया। रतलाम, बड़वानी एवं कटनी में 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से 60 घंटे का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। छिंदवाड़ा सहित 6 शहरों में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। राजधानी भोपाल का कोलार एवं शाहपुरा इलाका लॉक डाउन कर दिया गया है।

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 08 APRIL 2021

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 08 अप्रैल 2021 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
33463 सैंपल की जांच की गई।
315 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
29139 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
4324 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
12.9% आज का पॉजिटिविटी रेट।
27 मरीजों की मौत हो गई।
2296 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 322338 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4113
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 290165
आज दिनांक 08 अप्रैल 2021 को संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 28060

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 08 APRIL 2021

सोशल मीडिया पर इंदौर के MY हॉस्पिटल के मोर्चरी के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मोर्चरी के बाहर करीब 6 एंबुलेंस में 10 से अधिक कोरोनावायरस मरीजों के शव दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोर्चरी में शव रखने के लिए जगह नहीं बची है। 
श्मशान गृह के आंकड़ों का ऑडिट करने के बाद आज सरकारी रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 27 हो गई। यह अपने आप में काफी गंभीर स्थिति है। 
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को लगाए जाने वाला इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की कमी की खबरें लगातार आ रही है। समाचार यह भी मिल रहे हैं कि इंदौर एवं भोपाल के अस्पतालों में जगह नहीं बची है।
सतना में अपर सत्र जिला न्यायाधीश की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर उनका इलाज ही नहीं कर रहे थे। इमरजेंसी कोविड-19 वार्ड में डॉक्टर नहीं था। 

मप्र के जिन जिलों में 100 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम:- 

Indore, Bhopal, jabalpur, gwalior, ratlam, barwani, katni.

मप्र के जिन जिलों में 50 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Khargon, ujjain, betul, dhar, Rewa, vidisha, Narsinghpur, chhindwara, shivpuri, satna, balaghat, shehdol, jhabua, raisen, shajapur, seoni. 

मप्र के जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Indore, Bhopal, jabalpur, Gwalior, khargon, ujjain, ratlam, Betul, chhindwara, barwani, katni. इन जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी फैल चुका है। जहां तक संभव हो इन जिलों में यात्राएं स्थगित करें।

मप्र के जिन जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Sagar, dhar, Rewa, Vidisha, Narsinghpur, Hoshangabad, Shivpuri, satna, balaghat, Neemuch, Dewas, shehdol, Mandsaur, sehore, damoh, jhabua, khandwa, raisen, Rajgarh, Shajapur, anuppur, singrauli, seoni, datia, guna, umaria, alirajpur, burhanpur, Tikamgarh, Mandla, Panna, Ashok Nagar, Dindori, aagar Malwa. इन जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बहुत जरूरी होने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रा करें।

MP CORONA (COVID-19) DISTRICT WISE STATUS LIST 




08 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !