MP CORONA: मध्य प्रदेश के 51 जिलों में स्थिति गंभीर, चार शहर खतरनाक UPDATE NEWS

0
भोपाल
। कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने पूरे मध्यप्रदेश को चपेट में ले लिया है। मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। 32 जिलों में गंभीर स्थिति है, यहां एक्टिव केस की संख्या 100 से अधिक और 500 से कम है। 15 जिलों में बेहद गंभीर स्थिति है। यहां एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक और 1000 से कम है। जबकि चार शहर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 1000 से ज्यादा है।

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 07 APRIL 2021

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 07 अप्रैल 2021 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
33419 सैंपल की जांच की गई।
663 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
29376 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
4043 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
12% आज का पॉजिटिविटी रेट।
13 मरीजों की मौत हो गई।
2126 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 308014
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4086
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 287869
आज दिनांक 07 अप्रैल 2021 को संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 26059

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 07 APRIL 2021

इंदौर में ना केवल पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा है बल्कि पॉजिटिविटी रेट भी 16% सबसे ज्यादा है। 
इंदौर के बाजार में कोरोनावायरस के मरीजों को लगाया जाने वाला इंजेक्शन (रेमडेसिविर) खत्म हो गया है जिसके कारण चिंता की स्थिति बन गई है।
उज्जैन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आज पहली बार उज्जैन में पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 100 का पार हुआ।
बड़वानी और उमरिया में भी 100 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्थिति चिंताजनक हो गई है। 

मप्र के जिन जिलों में 50 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Indore, Bhopal, Jabalpur, Gwalior, khargon, Ujjain, ratlam, Betul, Dhar, rewa, Vidisha, Narsinghpur, chhindwara, Barwani, shahdol, Mandsaur, katni, seoni, umaria, 

मप्र के जिन जिलों में 20 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Sagar, hoshangabad, Shivpuri, Satna, Balaghat, Neemuch, Dewas, sehore, Damoh, Jhabua, Khandwa, raisen, Rajgarh, shajapur, datia, Guna, alirajpur, tikamgarh, Mandla, Panna, dindori,

मप्र के जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Indore, Bhopal, jabalpur, Gwalior, ujjain, ratlam, Betul, khargon, barwani. इन जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी फैल चुका है। जहां तक संभव हो इन जिलों में यात्राएं स्थगित करें।

मप्र के जिन जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Sagar, dhar, Rewa, vidisha, Narsinghpur, Hoshangabad, shivpuri, satna, Balaghat, Neemuch, dewas, shehdol, Mandsaur, sehore, Damoh, Jhabua, khandwa, Raisen, katni, shajapur, Anuppur, singrauli, datia, seoni, Guna, umaria, alirajpur, burhanpur, Tikamgarh, Mandala, panna, dindori, aagar Malwa, इन जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बहुत जरूरी होने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रा करें।

MP CORONA (COVID-19) DISTRICT WISE STATUS LIST




07 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!