MP CORONA: 19 जिलों में हालात बेकाबू, एक एंबुलेंस में 8-8 लाशें भरी जा रही है UPDATE NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोनावायरस की रिपोर्ट के अनुसार 19 जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं। इन जिलों में एक्टिव केस की संख्या 100-500 के स्लैब में आ गई है। मध्य प्रदेश के आम नागरिकों से अपील है कि जब तक जरूरी ना हो इन जिलों की यात्रा ना करें। इधर राजधानी भोपाल की हालत यह है कि अस्पतालों में कोरोनावायरस के कारण मृत शवों के साथ अमानवीय एवं शर्मसार करने वाला व्यवहार किया जा रहा है। एक एंबुलेंस में 8-8 शव भरकर श्मशान घाट भेजे जा रहे हैं। कब्रिस्तान में कब्र पर चढ़ाने के लिए मिट्टी कम पड़ रही है। स्थानीय प्रशासन मिट्टी तक उपलब्ध नहीं करा रहा है।

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 06 APRIL 2021

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 06 अप्रैल 2021 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
33493सैंपल की जांच की गई।
286 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
29771 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
3722 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
11.1% आज का पॉजिटिविटी रेट।
18 मरीजों की मौत हो गई।
2203 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 313971
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4073
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 285743
आज दिनांक 06 अप्रैल 2021 को संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 24155

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 06 APRIL 2021

जबलपुर में आज 257 पॉजिटिव मिले हैं। एक नागरिक की मौत के साथ एक्टिव मामलों की संख्या 1607 हो गई है। 
हमेशा की तरह इंदौर सबसे ज्यादा 805 पॉजिटिव, 03 मरीजों मौत 5875 एक्टिव केस। 
नरसिंहपुर में 90 पॉजिटिव मिले हैं, उज्जैन के बाद दूसरा जिला है जहां इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण देखा जा रहा है।

मप्र के जिन जिलों में 50 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Indore, bhopal, jabalpur, gwalior, khargone, Ujjain, Ratlam, Betul, dhar, rewa, narsinghpur, chhindwara, Satna, barwani, neemuch, shahdol, katni, Anuppur, seoni, umriya.

मप्र के जिन जिलों में 20 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Sagar, vidisha, shivpuri, balaghat, Dewas, mandsaur, sehore, Damoh, Jhabua, khandwa, Raisen, Rajgarh, shajapur, Harda, Singrauli, datia, Guna, alirajpur, Burhanpur, Tikamgarh, ashok Nagar, Dindori, aagar Malwa,

मप्र के जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Indore, Bhopal, jabalpur, Gwalior, ujjain, ratlam, Betul. इन दिनों में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी फैल चुका है। जहां तक संभव हो इन जिलों में यात्राएं स्थगित करें।

मप्र के जिन जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Sagar, dhar, Rewa, Vidisha, Hoshangabad, Narsinghpur, Chhindwara, Shivpuri, satna, neemuch, dewas, mandsaur, shehdol, sehore, damoh, jhabua, Khandwa, Raisen, rajgarh, Katni, anuppur, Shajapur, datia, seoni, Guna, umria, alirajpur. इन जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बहुत जरूरी होने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रा करें।

MP CORONA (COVID-19) DISTRICT WISE STATUS LIST 


06 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!