इंदौर। शहर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ने और नए वेरिएंट के मिलने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने उन सभी 8 इलाकों को 7 दिन के लिए सील कर दिया है जहां सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। सभी 8 इलाकों को containment zone (नियंत्रण क्षेत्र) बनाया गया है। इन आंखों में ना तो कोई जा सकता है और ना ही बाहर आ सकता है। सिर्फ इमरजेंसी की स्थिति में आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
इंदौर में जिन क्षेत्रों को प्रशासनिक नियंत्रण में लिया गया है उनके नाम हैं, विजय नगर, सुदामा नगर, सुखलिया, नंदा नगर, खजराना, राजेंद्र नगर, स्कीम नं.78 और महालक्ष्मी नगर। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुधवार की कोरोना बुलेटिन में इंदौर में 866 कोरोना पॉजिटिव सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई। इन क्षेत्रों के लिए विशेष अधिकारियों के दलों का गठन हुआ है।
संक्रमण की रोकथाम हेतु माइक्रो कंटेनमेंट एरिया के अंर्तगत आवागमन सीमित रहेगा एवं चिकित्सकीय तथा आपातकालीन आवाजाही जारी रहेगी। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा गठित दल सतत निगरानी करेगा। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। फ्रंट लाइन वर्कर्स की टीम इन इलाकों में सर्वेक्षण करेगी। सर्दी-खांसी और जुकाम, बुखार, खाने में स्वाद व महक नहीं आने वाले लोगों की पहचान करेगी। टीम नोडल आफिसर को रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।
समस्त टीम सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेगी और संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि के नजर आने पर आरआर टीम को सूचित करेगी। माइक्रो कंटेनमेंट एरिया की समयावधि 7 दिन रहेगी।
आठ कंटेनमेंट जोन की जिम्मेदारी इन अफसरों को दी गई है
विजय नगर क्षेत्र के लिए आरएस मंडलोई, अक्षय मरकाम, राकेश गुप्ता व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन आठ की टीम बनाई गई है। सुदामा नगर के लिए प्रतुल सिन्हा, बीपीएस परिहार व मुख्य निरीक्षक जोन 14-15, सुखलिया व नंदानगर के लिए अभय बेड़ेकर, पराग जैन, निहित उपाध्याय व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन पांच, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन छह, खजराना के लिए आरएस मंडलोई, अक्षय मरकाम, अनिल राठौर व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 10, राजेंद्र नगर के लिए अभय बेडेकर, प्रतुल सिन्हा, बीपीएस परिहार व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 13, स्कीम नं. 78 व महालक्ष्मी नगर के लिए आरएस मंडलोई, अक्षय मरकाम, राकेश गुप्ता व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 7 तथा जोन 8 की टीम बनाई गई है।