GWALIOR से इंजीनियर की हत्या का आरोपी फरार, पुलिस सोती रह गई - MP NEWS

ग्वालियर
। 12 दिन पहले इंजीनियर की प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या करने वाला शातिर अपराधी जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से भाग गया है, जबकि सुरक्षा में तैनात गार्ड सोते रह गए हैं। घटना का पता  उस समय चला जब स्टाफ की नजर खाली बेड पर पड़ी। हत्या के आरोपित के भागने का पता चलते ही सुपर स्पेशियलिटी में हंगाम खड़ा हो गया। तत्काल पुलिस पहुंची और जांच के बाद भागे आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। 4 टीमें बनाकर उसके संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 

ग्वालियर थाना क्षेत्र के सागर ताल निवासी वीरेन्द्र परिहार को 16 अक्टूबर को इंजीनियर 25 वर्षीय सचिन शाक्य की हत्या में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीरेन्द्र ने कुबूल किया था। कि उसने अपनी प्रेमिका और प्रेमिका के भाई के साथ मिलकर सचिन की हत्या की थी। पकड़े जाने के बाद वीरेन्द्र को जेल पहुंचाने से पहले पुलिस ने कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें वह संक्रमित निकला था। जिसके बाद उसे जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां पर सुरक्षा के लिए 6 पुलिस जवान राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर लगाए गए थे। 

रात को वहां आरक्षक नरेश शाक्य व हितेन्द्र निगरानी की ड्यूटी पर थे। रात करीब 2 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षक नरेश व हितेन्द्र भी वार्ड के बाहर सो गए और इसी बीच वीरेन्द्र चकमा देकर निकल गया। घटना का पता सुबह लगा। जब स्टाफ ने उसे बेड पर नहीं देखा। हालांकि अस्पताल स्टाफ का कहना है कि उसे भागते ही गार्ड ने देखा पकडऩे का भी प्रयास किया है, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

आरोपित के भागने का पता चलते ही पुलिस टीम ने उसके घर सागरताल रोड सरकारी मल्टी, पुरानी छावनी, सिरोल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अभी आरोपित हाथ नहीं आया है।

26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंघाड़े को अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते हैं, वैज्ञानिक नाम क्या है, क्या आयुर्वेद से भी कोई रिश्ता है
शकरकंद फल नहीं है तो फिर फलाहार में क्यों खाया जाता है
आलू में ऐसा क्या है जो व्रत, त्यौहार और सामान्य दिनों में समान रूप से खाया जाता है, शाकाहारी और मांसाहारी सबको पसंद आता है
दिग्विजय सिंह के घर में बहू पहले आई, सास बाद में: मंत्री गिर्राज दंडोतिया
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
काशीफल: जिसके नर पुष्प और मादा पुष्प अलग-अलग होते हैं
BF से जाति छुपाकर लवमैरिज कर ली थी, मकान मालिक ने ब्लैकमेल करके 2 साल तक रेप किया
इमरती देवी का "पार्टी जाए भाड़ में" वीडियो वायरल, कांग्रेस के लिए शुभ शनिवार
मंत्री प्रद्युम्न सिंह का कांग्रेस नेता की चरण वंदना करते वीडियो वायरल
लौकी, सब्जी है या फल, अंग्रेजी में पूरा नाम क्या है, म्यूजिक में लौकी का उपयोग क्या है
उपचुनाव नहीं जीते तो मुझे झोला टांगना पड़ेगा: शिवराज सिंह चौहान
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी
1000 कदम पैदल चलने से मोटापा कम नहीं होता, 1964 से दुनिया भ्रम में है
कलेक्टर ने माता को मदिरा चढ़ाई, भैरव को सिगरेट
लड़कियों की शादी की उम्र सुप्रीम कोर्ट में तय करने की मांग
MPPSC OBC आरक्षण: हाईकोर्ट ने डॉ. आनंद सोनी की याचिका खारिज कर दी
CM ने इंदौर कलेक्टर से कहा: साक्षी के इलाज में कोई कसर मत छोड़ना
DABRA में कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, क्रॉस केस दर्ज
BF पर भरोसा कर बैठी NRI की बेटी रेप का शिकार
मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस की क्या स्थिति है, सत्ता में आने के लिए कितनी सीटें चाहिए
उपचुनाव में कमलनाथ कांग्रेस पर कलंक
बच्चों को चोट लग जाए तो शक्कर या चॉकलेट क्यों खिलाते हैं, सिर्फ चुप कराने के लिए या मेडिकल साइंस की कोई ट्रिक है
विश्वासघाती के खिलाफ कौन सा मामला दर्ज होता है कितनी सजा मिलती है, ध्यान से पढ़िए
मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, वोट डलवाने घर-घर आ रहे हैं चुनाव आयोग के कर्मचारी
दशहरा के दिन यह तीन चीजें दिख गईं, समझो किस्मत चमक गई
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!