BHOPAL में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के लिए पंजीयन - MP NEWS

Bhopal Samachar
0
भोपाल।
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु सभी 56 पंजीयन केन्द्रों पर किसान पंजीयन का कार्य प्रारंभ  है।  पंजीयन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2020 है। समस्त कृषक जिनके द्वारा अपनी कृषि भूमि में धान एवं मोटा अनाज बोया है तथा समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय करना चाहते हैं, अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

भोपाल जिले के कोलार सेवा सहकारी समिति बैरागढ़ चीचली, सेवा सहकारी समिति बैरागढ चीचली, बैरसिया तहसील में सेवा सहकारी समिति रतुआ रतनपुर, सेवा सहकारी समिति रतुआ रतनपुर, कृषक सेवा सहकारी समिति बैरसिया क्र.1, कृषक सेवा सहकारी समिति बैरसिया मंडी, वृहताकार सहकारी समिति ललरिया, सेवा सहकारी समिति ललरिया, सेवा सहकारी समिति बबचिया में सेवा सहकारी समिति बबचिया, सेवा सहकारी समिति डुंगरिया, सेवा सहकारी समिति इंगरिया कुल्होर, सेवा सहकारी समिति ललोई, सेवा सहकारी समिति ललोई, वृहताकार सहकारी समिति पीपलखेडी, सेवा सहकारी समिति पीपलखेडा, बरखेडा, सेवा सहकारी समिति दिल्लोद, सेवा सहकारी समिति दिल्लोद एवं सेवा सहकारी समिति नायसमंद, सेवा सहकारी समिति नायसमंद में पंजीयन किया जा रहा है।

इसी तरह जिले के हुजूर तहसील में सेवा सहकारी समिति कठार, सेवा सहकारी समिति कुठार, सेवा सहकारी समिति परवलिया सड़क, सेवा सहकारी समिति परवलिया सडक, सेवा सहकारी समिति गोदरमउ,  सेवा सहकारी समिति गोदरमउ, सेवा सहकारी समिति रायपुर,  सेवा सहकारी समिति रायपुर, सेवा सहकारी समिति आदमपुर छावनी, सेवा सहकारी समिति आदमपुर छावनी, सेवा सहकारी समिति पिपलिया जहारपीर, सेवा सहकारी समिति पिपलिया जहीरपीर, सेवा सहकारी समिति रातीबढ़, सेवा सहकारी समिति रातीबड, सेवा सहकारी समिति सेमरा इमलिया, सेवा सहकारी समिति सेमरा इमलिया, सेवा सहकारी समिति भौरी क्र.1, सेवा सहकारी समिति भोरी क्रं.-1,वहत्ताकार सहकारी समिति कजलास, सेवा सहकारी समिति कजलास, वृहताकार सहकारी समिति कोडिया, सेवा सहकारी समिति कोडिया, सेवा सहकारी समिति मिसरोद, सेवा सहकारी समिति मिसरोद, सेवा सहकारी समिति रापडिया, सेवा सहकारी समिति रापडिया एवं सेवा सहकारी समिति अमरावतकलां सेवा सहकारी समिति अमरावत कला केन्द्र पर संबंधित किसान पंजीयन करवा सकते हैं। उपरोक्त पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त किसान अपना पंजीयन एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर भी कर सकते हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे 15 अक्टूबर 2020 तक अपना पंजीयन अवश्य करवा लें।

05 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!