INDORE इंजीनियरिंग स्टूडेंट I REST MYLIFE लिखकर फांसी पर झूल गया

इंदौर।
तिलक नगर पुलिस थाना क्षेत्र के वसुंधरा अपार्टमेंट में रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। उसने मात्र 3 लाइन का सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट के टाइटल में लिखा है 'I REST MYLIFE', सुसाइड नोट में मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया बल्कि जिंदगी में मदद करने के लिए अपनी मां और दोस्तों को थैंक यू लिखा है।

उज्जैन के दीपेश चौहान ने इंदौर में आत्महत्या कर ली

घटना तिलकनगर थाना क्षेत्र के वसुंधरा अपार्टमेंट की है। यहां पर रहने वाले 21 वर्षीय छात्र दीपेश चौहान ने अपने ही घर मे फांसी लगा ली। मृतक मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है और इंदौर में इंजीनियरिंग में सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने अनुसार, मृतक दीपेश को बहुत गुस्सा आता था और रात को भी उसका फोन पर किसी से झगड़ा हुआ था।

Engineering student Dipesh Chauhan commit suicide

मृतक ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमे उसने लिखा है कि 'I rest my life: Thanks for supporting whole life mum and friends' इतना लिखने के बाद उसने फांसी लगा ली। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

04 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!