भोपाल। कोरोनावायरस का संक्रमण शहरी इलाकों में कम होने का नाम नहीं ले रहा और गांव-गांव में फैलता जा रहा है। सरकार के तमाम त्योहारी प्रतिबंध केवल शहरी इलाकों तक सीमित है। सरकार संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनिटाइजर और साबुन पानी से ज्यादा अपील वाले बैनर-पोस्टर लगवा रही है। नतीजा आज मध्य प्रदेश के 50 जिलों में 796 नागरिक कोरोनावायरस निकले और अस्पतालों में भर्ती 16 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। यदि शुरुआत से ही गंभीरता पूर्वक कंटेनमेंट इलाकों का सैनिटाइजेशन किया जाता तो शायद मध्यप्रदेश में महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या 43414 ना होती।
MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 14 AUG 2020
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 14 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:-
20126 सैंपल की जांच की गई।
166 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
19330 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
796 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
16 मरीजों की मौत हो गई।
570 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 43414
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1081
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 32405
14 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 9928
14 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3429
MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें
इंदौर में एक्टिव केस की संख्या 3000 के पास पहुंच गई है।
भोपाल की स्थिति खराब नहीं हो रही परंतु जितनी खराब हो चुकी है उसमें कोई सुधार भी नहीं हो रहा। इस शहर में मुख्यमंत्री तक संक्रमित हो चुके हैं।
जबलपुर के हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। 651 एक्टिव केस के बाद लगता है जबलपुर जल्द ही ग्वालियर की जगह लेकर मध्यप्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला हो जाएगा।
ग्वालियर में हर रोज 50+ पॉजिटिव का क्रम जारी है। एक्टिव केस की संख्या 666 हो गई है।