भोपाल समाचार, 28 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तीसरे रेलवे स्टेशन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-01 पर स्थित पुराने 3 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज(एफओबी) को दिनांक 30.01.2026 से बंद किया जा रहा है।
वर्तमान में पुराने 3 मीटर एफओबी के स्थान पर भोपाल सिरे पर नया 3 मीटर एफओबी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा वर्तमान में यात्रियों द्वारा सुगम आवागमन हेतु उपयोग में लाया जा रहा है। साथ ही पुराने 3 मीटर एफओबी के समीप 12 मीटर चौड़े नए एफओबी के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे नए एफओबी का उपयोग करें तथा उद्घोषणाओं का पालन करें। निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
