Madhya Pradesh ट्रैफिक पुलिस के सेलिब्रिटी हेड कांस्टेबल का डिमोशन, बड़ी कार्रवाई

Updesh Awasthee
भोपाल समाचार, 29 जनवरी 2026
: किसी जमाने में देशभर की मीडिया में छाए रहने वाले मध्य प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के डांसिंग कॉप और मीडिया अटेंशन के कारण सेलिब्रिटी बन गए हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह का डिमोशन कर दिया गया है। यह क्रिया एक महिला द्वारा चैटिंग का आरोप लगाए जाने के बाद लिया गया है। 

विभागीय जांच में रंजीत सिंह दोषी पाए गए

कार्यवाहक प्रधानारक्षक 146 रंजीत सिंह वर्तमान पदस्थापना रक्षित केंद्र इंदौर को विभागीय कार्रवाई के आधार पर उच्च पद प्रधान आरक्षक का कार्यवाहक प्रभार वापस लेते हुए मूल पद आरक्षक पर वापस किया गया है। इस मामले में पुलिस विभाग में एडिशनल डीसीपी इंदौर राजेश दंडोतिया के कार्यालय से मीडिया को जानकारी साझा की गई है। मुंबई की एक महिला ने रंजीत के ऊपर आरोप लगाए थे। जिसमें उन पर आपत्तिजनक चेटिंग करने और इंदौर आकर मिलने की बात कही थी। इसके बाद रंजीत को ड्यूटी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ डिपार्मेंटल इंक्वारी शुरू हुई।

महिला कौन है और उसने क्या आरोप लगाए थे

महिला एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और इंस्टाग्राम पर राधिका सिंह के नाम से वीडियो अपलोड करती है। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि ट्रैफिक का सिपाही जो काफी फेमस है। रंजीत ने उससे दोस्ती करने, इंदौर बुलाने और फ्लाइट से टिकट कराने का ऑफर दिया है। उसने इंदौर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी बात कही थी। राधिका सिंह ने कहा कि यह मुझे गलत लगा तो रंजीत से साफ इनकार कर दिया। वीडियो में राधिका सिंह ने कहा है कि मुझे उसकी दोस्ती की जरूरत नहीं है। वह अपने हद में रहे। 

रंजीत सिंह का स्पष्टीकरण

हमारे बीच कई माह पहले बातचीत हुई थी। मुझे युवती ने कई मैसेज किए हैं। जिसमें उसने खुद के साथ वीडियो बनाने की बात कही थी। उसने इसके लिए इंदौर आने के लिए कहां था। लेकिन, अब फेमस होने के लिए इस तरह का पैतरा अपना रही है। उसने काफी कुछ चेटिंग डिलीट कर दी। इस दौरान रंजीत सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने फ्लाइट बुक करने की बात कही थी लेकिन वह मजाक था। 

रंजीत सिंह का शाइनिंग केयर

रंजीत ने डांसिग जवान को लेकर देशभर में अपनी पहचान बनाई है। कई राज्यो में वह ट्रैफिक संभालने भी गए हैं। वहीं फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर हैं। उन्हें लेकर हाईकोर्ट जज भी सराहनीय टिप्पणी कर चुके हैं। 

रंजीत सिंह का डिमोशन क्यों किया गया

कर्तव्य के दौरान डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित SOP का उल्लंघन करना अपने आप में एक अनुशासनहीनता है, रणजीत सिंह ने ऐसा किया। वह ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान डांस करते थे, ऐसा करने से वाहन चलाने वालों का कंसंट्रेशन टूट सकता था। एक्सीडेंट होने की संभावना होती है लेकिन लोगों ने उनकी सराहना की। ट्रैफिक पुलिस काफी बदनाम रहती है। एक कांस्टेबल के कारण ट्रैफिक पुलिस की तारीफ हो रही है, डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर्स को ठीक-ठाक लगा, इसलिए सब कुछ चलता रहा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल अपने आप को सेलिब्रिटी समझ बैठे। 

रंजीत सिंह, खुद को डिपार्टमेंट का ब्रांड एंबेसडर समझने लगे। इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने लगे। अपने वीडियो को प्रोफेशनली एडिट करवा कर बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ इस तरह अपलोड किया जाने लगा जैसे वह कोई बहुत बड़े हीरो है। उन्होंने अपने बयान में खुद स्वीकार किया कि हां उन्होंने राधिका सिंह को मुंबई से इंदौर के लिए फ्लाइट ऑफर की थी। रंजीत सिंह का कहना है कि राधिका सिंह ने फेमस होने के लिए उनका उपयोग किया। जबकि पुलिस विभाग के अनुशासन के अनुसार यदि आम आदमी ऐसी गलती करना तो कोई बात नहीं लेकिन एक पुलिस आरक्षक, राधिका सिंह से मजाक करने से पहले यह नहीं समझ पाया कि उसको मजाक करना चाहिए या नहीं, यह सबसे बड़ी गलती है।

Moral of the story 

यह केस स्टडी एक बार फिर स्पष्ट करती है कि यदि आप कोई अच्छा काम करते हैं और इसके कारण आपको कोई सोशल प्रिविलेज मिल जाता है, तो उसे ग्लैमर में डूबने की जरूरत नहीं है। आपको अपने मूल काम पर ध्यान देना चाहिए। एक सरकारी कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा निर्धारित मर्यादा में रहना बहुत जरूरी है। वह आम आदमी की तरह आजादी का उपयोग नहीं कर सकता। रंजीत सिंह अपना स्ट्रेस कम करने के लिए डांस करते थे, लोगों ने तारीफ कर दी तो वह भूल गए कि वह ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल है, खुद को सोशल मीडिया पर सुपर कॉप की तरह प्रस्तुत करने लगे, बस यही नहीं करना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!